मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा तिंदवारी में वृहद शिविर आयोजन किया गया

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा।जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बांदा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी में एक बृहद शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के समय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि मानसिक स्वास्थ्य में हमारी भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक भलाई शामिल है। यह हमारे सोचने, महसूस करने और कार्य करने के तरीके को प्रभावित करता है। यह यह निर्धारित करने में भी मदद करता है कि हम तनाव को कैसे संभालते हैं, दूसरों से कैसे जुड़ते हैं और स्वस्थ विकल्प चुनते हैं। बचपन से लेकर जीवन के हर चरण में मानसिक स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है किशोरावस्था से वयस्कता तक। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार ने बताया कि मानसिक रोग आम रोग की तरह है, किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकता है इसलिए काउंसलिंग और उपचार अवश्य करायें। जिला चिकित्सालय पुरुष बांदा में ओपीडी संख्या 4,5,6 दिन सोमवार बुधवार शुक्रवार को जाकर उपचार प्राप्त कर सकते हैं।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी प्रभारी डॉ सर्वजीत सिंह ने बताया कि 10 दिन पूर्व से ही प्रचार-प्रसार किया जा रहा था।मनोरोग चिकित्सक डॉ हरदयाल ने आए हुए मानसिक रोगियों का उपचार किया एवं काउंसलिंग क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ रिजवाना हाशमी द्वारा की गई साथ ही अपने अपने विचार भी व्यक्ति। अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशा निर्देश पर सभी ब्लॉकों में बृहद शिविर लगाए जिसमें मानसिक स्वास्थ्य के विषय में जानकारी दी जाती है साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रातः योग करने टहलने व परिवारजनों के साथ समय देने के लिए कहा गया ।134 मरीज का पंजीकरण केस रजिस्ट्री असिस्टेंट अनुपम त्रिपाठी द्वारा किया गया। । जिसमें मानसिक रोग से पीड़ित मरीजों द्वारा उपचार प्राप्त किया गया। सामान्य मरीजों को डॉ संजय जयसवालडॉ अमर सिंह, डॉ सरिता , डॉ रूपेश त्रिपाठी , डॉ पंकज ने उपचारित किया। डॉ सुमन शिविर में उद्घोषक की भूमिका में रही। शिविर में मनीष तिवारी,राजबहादुर, शोभित गुप्ता रहे व निशुल्क दवा वितरण असगर खान एवं समस्त आशओं व एनम ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तिंदवारी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.