कहला गांव में ग्रामीणों को कपड़े किताबें जूते चप्पल देकर यातायात तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बाँदा। रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी ज़मा साहब के संरक्षण में रिज़वान अली अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की अध्यक्षता में अब्दुल मुजीब राजू मीडिया प्रभारी बाँदा रोटी बैंक के नेतृत्व में ग्राम प्रधान कहला ओमप्रकाश जी के सहयोग से ग्राम कहला के ग्रामीणों को कपड़े,किताबें, जूते चप्पल आदि का वितरण किया गया साथ ही सुनील सक्सेना संगठन मंत्री बाँदा रोटी बैंक के द्वारा ग्राम कहला के ग्रामीणों को यातायात और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।उक्त सामान पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।ग्रामीणों ने बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों को आशीर्वाद दिया।इस कपड़ा वितरण कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों तथा गाँव के ज़िम्मेदार जागरूक राजा मिश्रा प्रधानाध्यापक प्रा0वि0 कहला और सलमा परवीन स0अ0 प्रा0वि0 कहला के ग्रामीणों का सहयोग किया।मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी,मोहम्मद अज़हर महामंत्री,सुनील सक्सेना संगठन मंत्री,मोहम्मद सलीम शाखा प्रमुख बलखंडी नाका, इरफ़ान खान शाखा प्रमुख खाईंपार,नफ़ीस खान शाखा प्रमुख छावनी,मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका,अलीमुददीन, मोहम्मद सईद, नज़ाकत अली शम्मी,रिया खान,शाहान अली,अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू, नज़ाकत अली शम्मी सदस्य आदि।

Leave A Reply

Your email address will not be published.