फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के आलमपुर गोरिया गांव में सुबह गांव की पक्की सड़क किनारे अजगर का झुंड निकलते देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। झुंड में करीब 4 से 5 अजगर जिनकी लंबाई करीब 12 से 15 फुट की होगी। ग्रामीण ने स्थानीय पुलिस और वन विभाग को सूचना दिया। इस बीच गांव में अजगर का झुंड दिखने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
ग्रामीण राम मिलन, शिव सेवक पाल, प्रेम पाल, ज्ञान सिंह, शकील अहमद, इश्तियाक ने बताया कि सुबह करीब 8 साढ़े सात बजे के आस पास गांव के पक्की सड़क किनारे अजगर का झुंड निकलकर खेत की ओर जा रहा था। हम लोगो ने किसी तरह बोरा और रस्सी से पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन अजगर काफी बड़े थे। जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी।
थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि आलमपुर गोरिया गांव में सुबह अजगर मिलने की सूचना पर चौकी इंचार्ज मौके पर गए थे और वन विभाग की टीम के साथ करीब 4 अजगर को पकड़ सुरक्षित जगह जंगल में छोड़ दिया गया है। गांव के लोगों को आस पास निगरानी करने के लिए कहा गया है। कि अगर और भी अजगर दिखे तो कोई नुकसान न कर पुलिस को सूचना दे।