जमीनी विवाद में तहसील परिसर में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष

 

न्यूज़ वाणी

संवाददाता ओमप्रकाश गौतम 

अतर्रा-बांदा। राजस्व एवं पुलिस विभाग के लचर कानून व्यवस्था के चलते जमीनी विवाद में फिर हुआ खूनी संघर्ष।

 

अतर्रा तहसील क्षेत्र की सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ता अमर सिंह राठौर परिवार और शिवनरेश द्विवेदी परिवार में ज़मीन के विवाद में वृहस्पतिवार को दोपहर मार पीट खूनी संघर्ष हो गया। घायलों को पुलिस नें सीएचसी में भर्ती कराया गया एड अमर सिंह राठौर व एड बृजमोहन राठौर की हालत गम्भीर होने पर कानपुर रेफर किये गये।

 

गुरुवार को अतर्रा तहसील में सिविल कोर्ट परिसर के बाहर अधिवक्ता संघ अतर्रा के महामंत्री बृजमोहन सिंह राठौर एड० का महोतरा के शिवनरेश द्विवेदी परिवार के बीच जमीनी विवाद के चलते वृहस्पतिवार दोपहर 1:30 बजे के करीब दोनो पक्षों में जम कर लाठी, डण्डे लोहे के राड चटके जिससे दोनो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया।

 

बताते है कि बृजमोहन सिंह राठौर एड० महामंत्री अधिवक्ता संघ अतर्रा बांदा रोड़ में द्विवेदी परिवार से ज़मीन खरीद कर मकान बनाने के लिए कलई डाल कर पिलर करवाने की तैयारी कर रहे थे तभी दोनो पक्षो में विवाद हुआ पुलिस नें दोनो पक्षो के शांति भंग की धाराओं निरुद्ध किया था।

 

नीरज द्विवेदी व इनके पिता शिवगणेश द्विवेदी और अमर सिंह राठौर पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ अतर्रा, बृजमोहन सिंह राठौर के बीच कचेहरी में कहा सुनी हुई और देखते ही देखते मारपीट हो गयी। तभी नीरज द्विवेदी नें फोन करके अपने परिवारीजनों को बुला लिया। इधर अधिवक्ता अमर सिंह राठौर, बृजमोहन राठौर, साधौ राठौर पुत्र अमर सिंह, पीयुष पुत्र बृजमोहन सिंह राठौर, बृजमोहन सिंह के साले धीरेन्द्र सिंह और द्विवेदी परिवार की तरफ से शिवनरेश द्विवेदी, अन्नू द्विवेदी, नीरज द्विवेदी, शिवगणेश द्विवेदी के बीच जम कर मार पीट हुई।

अधिवक्ता अमर सिंह राठौर पूर्व अध्यक्ष व बृजमोहन सिंह राठौर महामंत्री अधिवक्ता संघ अतर्रा के साथ मार पीट की खबर फैलते ही अधिवक्ता एकजुट हो कर उपजिलामजिस्ट्रेट, तहसीलदार अतर्रा, नायब तहसीलदार अतर्रा व नायब तहसीलदार विसण्ड़ा की अदालतों को बंद करा दिया तथा घायलों को सीएचसी ले जाया गया।

बताते है कि अमर सिंह राठौर व बृजमोहन सिंह राठौर के सिर फट गये हैं जिनकी हालत बहुत ही नाजुक होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

द्विवेदी परिवार नीरज द्विवेदी, शिवगणेश द्विवेदी, शिवनरेश द्विवेदी, अन्नू द्विवेदी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा में उपचार चल रहा है।

थानाध्यक्ष अतर्रा अरविन्द कुमार सिंह नें कहा सभी घायलों को सीएचसी अतर्रा में भर्ती कराया गया तथा अधिवक्ता अमर सिंह राठौर व उनके भाई बृजमोहन सिंह राठौर एड० को सिर में गम्भीर चोंट लगने की वजह से कानपुर रेफर किया गया है। अभी किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली तहरीर मिलने पर अभियोग दर्ज किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.