एसएसवी इण्टर कॉलेज में मनाया शहीदी दिवस

 

न्यूज वाणी ब्यूरो

(हसरत पवार)

हापुड़। एसएसवी इंटर कॉलेज हापुड़ में शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में गुरु गोविंद सिंह एवं उनके परिवार के सदस्यों को याद करके शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर चित्रकला, निबंध, भाषण और मौखिक वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। गुरु गोविंद सिंह महाराज, उनकी माता गूजरी कौर एवं उनके चार पुत्र क्रमशः साहिबजादा अजीत सिंह साहिबजादा जुझार सिंह साहिबजादा जोरावर सिंह तथा साहिबजादा फतेह सिंह सनातन धर्म की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। अजीत सिंह एवं जुझार सिंह चमकौर के युद्ध में शहीद हुए थे। जबकि जोरावर सिंह और फतेह सिंह को सरहिंद के नवाब ने जिंदा दीवारों में चिनवा दिया था। इस पूरे परिवार को नमन करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को *वीर बाल दिवस* के रूप में मनाया जाना घोषित किया है। सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह का पूरा परिवार एक सप्ताह के अंतर्गत शहीद हो गया था।

शुक्रवार को इन्हीं की याद में एस.एस.वी. इंटर कॉलेज हापुड़ में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में पीहू तोमर प्रथम, मनीषा द्वितीय एवं परिधि तथा नव्या तृतीय स्थान पर रहे। जबकि चित्रकला सीनियर वर्ग प्रतियोगिता में दिव्या प्रथम स्थान, दीपांशी रानी द्वितीय स्थान एवं शिवानी तथा कपिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में इलमा ने प्रथम स्थान,चाहत ने द्वितीय स्थान तथा काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में गुनगुन ने प्रथम स्थान तथा अंजू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी वाद विवाद प्रतियोगिता में अंजू,शैली और याशिका ने प्रथम स्थान, चाहत और गुनगुन ने द्वितीय स्थान तथा नायरा खुशी एवं सलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विभिन्न प्रतियोगिताओं को करने में प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग के साथ सोमेंद्र सिंह, रमेश यादव,विधि, शशि यादव, राजेश कुमार रजक, सरस्वती पांडे,एवं कैलाश नाथ पांडे ने संपन्न कराया। प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों को गुरु गोविंद सिंह एवं उनके परिवार सहित सभी शहीदों के आदर्शों को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया । सभी विजेता छात्राओं को शुभाशीर्वाद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.