न्यूज वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज वाणी सैफई इटावा । उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई यूपीयूएमएस के वार्षिक सांस्कृतिक एवं स्पोर्ट इवेंट एक्जॉड्रियम- 2023 का समापन विश्वविद्यालय के आडिटोरियम में रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 प्रभात कुमार सिंह ने एक्जॉड्रियम- 2023 में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर चेयरमैन स्पोर्टस एवं कल्चरल कमेटी डा0 राजेश कुमार यादव, सदस्य डा0 आरएस राजपूत, डा0 सुशील कुमार शुक्ला, डा0 दुर्गेश कुमार, डा0 रवि रंजन, डा नरेश पाल सिंह, डा0 कीर्ति जैसवाल, डा0 राजमंगल यादव, डा0 अजय गुप्ता, डा0 कैलाश मित्तल, डा0 विनय कन्नौजिया, डा0 सोनिया विश्वकर्मा, डा0 साम्भवी मिश्रा, डा0 नूपूर मित्तल, डा0 विनय गुप्ता के अलावा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, संकाय अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रकोष्ठ डा0 आलोक कुमार दीक्षित, कुलसचिव डा0 चन्द्रवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह, फैकेल्टी मेम्बर, चिकित्सा अघिकारी एवं मेडिकल स्टूडेन्ट्स उपस्थित रहे। सप्ताह भर चले इस इवेंट के सफल प्रतिभागियों को इस दौरान सम्मानित भी किया गया।
वार्षिक सांस्कृतिक एवं स्पोर्ट इवेंट एक्जॉड्रियम- 2023 के समापन अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा में किसी चिकित्सक को पूरे जीवन पढ़ना तथा सीखना पड़ता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के दौरान समय-समय पर होने वाले ये आयोजन स्टूडेन्ट्स के सर्वांगिण विकास में बेहद सहायक एवं सकारात्मक होते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय पिछले दो दशक से चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम् शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रयासरत् हैं तथा इस दौरान यहाॅ से अच्छे चिकित्सक निकल कर देश के अन्य भागों में बेहतर सेवायें प्रदान कर रहे हैं। एक्जॉड्रियम- 2023 के सफल आयोजन पर उन्होंने फैकेल्टी मेम्बर तथा स्टूडेन्ट्स को बधाई दी। चेयरमैन स्पोर्टस एवं कल्चरल कमेटी एक्जॉड्रियम- 2023 डा0 राजेश कुमार यादव ने विश्वविद्यालय के सभी मेडिकल स्टूडेन्ट्स को एक्जॉड्रियम- 2023 के सफल आयोजन पर बधाई दी तथा कहा कि हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी वार्षिक स्पोर्टस एवं कल्चरल फेस्ट से स्टूडेन्ट्स तथा फैकेल्टी ने बहुत कुछ सीखा। उन्होंने स्टूडेन्ट्स की प्रस्तुतियों को सराहते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।