न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा पुलिस द्वारा वाँछित 25,000/- रूपये के इनामिया एक शराब तस्कर मालिक सहित कुल तीन अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार
कब्जे से क्यू0आर0 कोड, घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार, मोबाइल फोन किये गये बरामद ।
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना चौबिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
जनपद इटावा में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 02/03.04.2023 की रात्रि को थाना चैबिया, थाना सैफई पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा थाना चौबिया क्षेत्रांतर्गत संजीव होटल के पास से एक ट्रक चालक तागाराम को ट्रक में रखी लहसुन की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जा रही पंजाब/ हरियाणा ब्राण्ड की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी थी इसी क्रम में चौबिया पुलिस द्वारा दिनांक 04.09.2023 को ट्रक मालिक ठाकराराम एवं दिनांक 16.10.2023 को अभियुक्त प्रशान्त को गिरफ्तार किया जा चुका है । तागाराम से पूछताछ करने पर शराब ठेकेदार राजकुमार उर्फ राजा एवं उसके साथी वीरेन्द्र पुत्र देवा व सुशील पुत्र तेजपाल का नाम प्रकाश में आया था जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी ।
इसी के क्रम में दिनांक 21.12.2023 को थाना चौबिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर थाना चौबिया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राजकुमार उर्फ राजा को क्रेटा कार सहित चौपुला पुल के नीचे से समय 20.05 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पकड़े गये अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि उसके हरियाणा प्रान्त में अंग्रेजी शराब के ठेकें हैं वह अपने अन्य साथियों के साथ शराब को इकठ्ठा करके इसे बिहार प्रान्त में अधिक दामों में बेचकर लाभ कमाते हैं । इसी क्रम में दिनांक 03.04.2023 को ट्रक से शराब लेकर बिहार जा रहा था तभी चौबिया पुलिस ने ट्रक ड्राइवर तागाराम को पकड़ लिया था तथा मैं अँधेरे का फायदा उठाकर वहाँ से भाग निकला था इसी मुकदमे की जमानत हेतु वकील से सम्पर्क करने इटावा आया था ।
अभियुक्त की निशादेही के आधार पर उसके अन्य साथी वीरेन्द्र पुत्र देवा सिंह व सुशील पुत्र तेजपाल को सैनिक ढाबा के पास से समय 22.55 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना चौबिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 41/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में धारा 467/468/471/420/120बी भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम
01. राजकुमार उर्फ राजा पुत्र धूप सिंह निवासी कनोह थाना अग्रोहा जनपद हिसार हरियाणा हाल पता 225 बस स्टैण्ड के पास थाना भूना जनपद फतेहाबाद हरियाणा उम्र 41 वर्ष । 02. वीरेन्द्र पुत्र देवा सिंह निवासी बरसौला उचाना जिला सदर जिन्द जनपद जिन्द हरियाणा उम्र 53 वर्ष ।
03. सुशील पुत्र तेजपाल निवासी बिढाई खेडा थाना टुहाना जिला फतेहाबाद हरियाणा उम्र 34 वर्ष । पंजीकृत अभियोग में
01. मु0अ0सं0 41/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा467/468/471/420/120बी भादवि थाना चौबिया जनपद इटावा पुलिस टीम में उ0नि0 मंसूर अहमद थानाध्यक्ष चौबिया, का0 शाहरूख खान, का0 मनोज कुमार, का0 धर्मेन्द्र कुमार ।