न्यूज वाणी
व्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज वाणी अपराध नियंत्रण पर कार्यवाही करते हुये इटावा पुलिस द्वारा दो शातिर अभियुक्तों को अवैध तमंचा, कारतूस व चाकू सहित किया गया गिरफ्तार ।
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
जनपद इटावा मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे दिनांक 21.12.2023 की रात्रि को थाना जसवंतनगर पुलिस कचौरा नहर पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते दिखाये दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो पीछे मुडकर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए कचौरा नहर पुल के पास से समय 19.45 बजे मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अवैध जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 अवैध चाकू बरामद किया गया तथा पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों की जेब से पर्स आदि भी चोरी करते हैं । बरामद मोटरसाइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के सीज किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. नीलेश गिहार उर्फ करूआ पुत्र रामपाल निवासी मोहल्ला कोकपुरा थाना फ्रैण्ड्स कालोनी जनपद इटावा उम्र 30 वर्ष
2. विकास उर्फ तुफान पुत्र किशनपाल निवासी मोहल्ला कोकपुरा थाना फ्रैण्ड्स कालोनी जनपद इटावा उम्र 29 वर्ष
पंजीकृत अभियोग में 1. मु0अ0सं0 313/23 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना जसवंतनगर जनपद इटावा ।
पुलिस टीम में निरी0 कपिल दुवे प्रभारी थाना जसवंतनगर, उ0नि0 संत कुमार, हे0का0 सूरज कुमार, का0 शुभम पंवार, का0 रिंकू सोलंकी ।
*नोटःउक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 5,000/- रुपये से पुरस्कृत किया गया है ।