सर्दी व कोहरे के समय दुर्घटनाओं में कमी लाई जाने के कारण वाहनों में यातायात प्रभारी द्वारा रेट्रो टेप लगाई गई।

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाण इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर क्षेत्राधिकार नगर के नेतृत्व में,, एनएचएआई कानपुर मंडल /आगरा मंडल द्वारा टी /बाई जंक्शन पर ब्लिंकर लाइट रोड साइन रंबल स्ट्रिप बनाई जा रही है, जिससे सर्दी व कोहरे के समय दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके इसी के क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के 9वे दिन जनपद इटावा में प्रभारी यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया तथा थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत नो पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान किया गया साथ ही रेट्रो टेप भी लगाई गई व चालकों को जागरूक भी किया गया।

आपको बताते चलें एनएचएआई कानपुर मंडल /आगरा मंडल द्वारा टी /बाई जंक्शन पर ब्लिंकर लाइट रोड साइन रंबल स्ट्रिप बनाई जा रही है जिससे सर्दी व कोहरे के समय दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके साथ ही मानिकपुर मोड पर मुझ यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह द्वारा नो पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान किया गया साथ ही रेट्रो टेप भी लगाई गई व चालकों को जागरूक भी किया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह के साथ हमरहा कांस्टेबल दुर्गेश चालक कांस्टेबल मनोज कुमार के पर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.