महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से वीर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से वीर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत व सम्मानित भी किया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशन में नगर के तिवारी ज्वाला प्रसाद आर्य कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को बताया गया कि वीर बाल दिवस गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों के साहस व सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपनारायण शुक्ला ने कहा कि वीर बालक बनने के लिए अन्य वंचित बालक बालिकाओं की मदद करें। शोषण व अन्याय न सहेंं सशक्त बनें मजबूत बनें। विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय अधिनियम तथा महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं पर प्रकाश डाला। अन्य विशिष्ट अतिथियों में सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य एवं महिला शक्ति केन्द्र के समन्वयक अजीत दुबे तथा न्यायपीठ बाल कल्याण समिति की वरिष्ठ सदस्य रेखा गुप्ता शामिल रहीं।

अतिथियों ने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत, कविता पाठ, वीर बाल भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व मौखिक प्रश्नोत्तरी में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं रोजी, अनमोल, कशव, नंदिनी, दिव्या, पवित्रा, खुशी, श्वेता कुमारी, सोनी, गुनगुन, सिद्धि द्विवेदी, कशिश, वैश्नवी, उमा, जैनम, माही आदि को संयुक्त रूप से शील्ड भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या मनोरमा रानी ने की तथा संचालन शिक्षिका शशि प्रभा यादव ने किया। शिक्षिका अर्चना शर्मा, पूजा गुप्ता, वर्षा गुप्ता व पूजा ने सहयोग प्रदान किया। कॉलेज का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.