हाईवे पर बंद दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाला अंतर्जनपदी गैंग गिरफ्तार -गैंग के तीन सदस्य पकड़े गए दो फरार -कानपुर उन्नाव से आकर हाईवे की दुकानों को बनाते थे निशाना

फतेहपुर। थरियाव पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के दो साथियों को फरार घोषित किया है। हाइवे में हाल के दिनों में तीन दुकानों से हुई चोरियों का खुलासा हुआ है। आरोपियों से चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस लाइन में एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि थरियाव थाना क्षेत्र के बिलन्दा में डीजे संचालक की दुकान में सटर तोड़कर चोरी हुई थी। इसके अलावा हाइवे अन्य थाना क्षेत्र स्थित प्रतिष्ठानों से चोरियो की घटनाये हुई थी। थरियाव में चोरी के बाद पुलिस को देखकर चोर लोडर छोड़ कर भाग निकले थे। पुलिस ने लोडर के आधार पर जाँच शुरू की। जिसके बाद कानपुर नौबस्ता थाना क्षेत्र सीओडी कालोनी निवासी अरुण शर्मा, कानपुर गुजैनी बर्रा आठ निवासी राज कुमार रावत, उन्नाव जिले के गंगा घाट थाना क्षेत्र क्षेत्र के नया खेड़ा निवासी अनिल लोधी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों के गैंग के दो फरार सदस्य उन्नाव जिले के नया खेड़ा निवासी शंकर लोधी, गुजैनी बर्रा आठ के अंशू, अभिषेक श्रीवास्तव के होने का पता लगा। उनकी तलाश में दबिश दी गई जिनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पकडे गए आरोपियों ने कबूला कि वह लोग किराये में लोडर लेकर दूसरे जिले में रात को निकलते हैं। हाइवे पर बंद प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हैं। फतेहपुर हाइवे पर बिलन्दा में घटना से पहले एक दिसम्बर की रात मलवा थाना क्षेत्र के कोराई हार्वेस्टर स्पेयर पाट्र्स की दूनका का ताला तोडकार चोरी की थी। 20 सितम्बर को खागा कोतवाली क्षेत्र के संग्रामपुर में एक दुकान में ताला तोड़कर कर चोरी की थी। आरोपियों में अरुण शर्मा लोडर चालक हैं। उसने किश्त पर किराये में प्रमोद कुमार से लोडर ले रखी है। लोडर चोरों के साथ चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल करता है। राजकुमार रावत का परिवार कानपुर बारात के एक सामुदायिक सुलभ कांप्लेक्स की देखरेख करता है। चोरी माल को आरोपी सुलभ कांप्लेक्स में ही छुपाते थे। यहीं से माल को बेंचने का काम किया जाता था. थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी रणधीर बहादुर सिंह, सर्विलांस टीम प्रभारी अभिलाष तिवारी का खुलासे में योगदान रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.