कानपुर में एक मुस्लिम महिला नकाब पर भगवा दुपट्टा ओढ़कर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची थी. इस दौरान वह महिला मीडिया के सामने आपबीती सुनाने लगी. महिला कहा कि मैं छेड़छाड़ और प्रॉपर्टी विवाद की शिकायत लेकर मुख्यमंत्री से मिलने गई थी, उस दौरान शहर के कई लोगों ने मुझसे कहा कि तुम हिंदू हो गई हो. अब तुमको शरीयत के अनुसार कोई सहायता नहीं मिलेगी. शहरकाजी ने डंडा उठाकर मुझे भगा दिया. महिला ने जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष अरशद मौलाना से भी शहरकाजी की शिकायत करने की बात कही.
कानपुर के मूलगंज इलाके की महिला शनिवार को नकाब पर भगवा दुपट्टा डालकर सीएम से शिकायत करने पहुंची थी. महिला का आरोप है कि उसके भाई उसे घर से निकालना चाहते हैं. घर में प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है. इसके अलावा मोहल्ले के लोग रास्ते में उससे छेड़छाड़ करते थे. इसकी शिकायत मैंने साल 2022 में पुलिस से की थी. इसके बाद वह मुख्यमंत्री से जाकर मिली, तब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.
महिला का आरोप है कि 29 नवंबर को 2023 जब वह शहर काजी अब्दुल कुद्दुस हाजी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची तो शहर काजी ने कहा कि तुम भगवा पहनकर मुख्यमंत्री के यहां गई थी. तुम हिंदू हो गई. यहां से चली जाओ. इस पर मैंने कहा कि शरीयत के अनुसार मेरे पास खर्च चलाने का कोई साधन नहीं है. ऐसे में मुझे खर्चा दिलाया जाए. इस पर उन्होंने डंडा उठाकर मुझे भगा दिया.
महिला का कहना है कि इसके बाद जब इस मामले में जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद मदनी से फोन पर शिकायत की तो उन्होंने कहा कि यह शहर का मामला है. वहां के शहरकाजी ही निपटाएंगे. इसका ऑडियो भी महिला ने मीडिया के सामने रखा है.
अब इस मामले में महिला ने पुलिस कमिश्नर के स्टाफ ऑफिसर से मिलकर शिकायत की. स्टाफ ऑफिसर अशोक कुमार सिंह का कहना है कि महिला ने शिकायत दी है. इसके लिए महिला एडीसीपी अनीता सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. महिला का अपने भाइयों से पहले से विवाद चल रहा है. वह कई बार इसको लेकर शिकायत कर चुकी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई भी की है. वहीं इस मामले में शहरकाजी का कहना है कि महिला गलत आरोप लगा रही है. इस तरह की बात मैं सोच भी कैसे सकता हूं, जो मुख्यमंत्री के यहां जाने पर उसी पर आरोप लगाऊं.