बारहवीं के छात्र ने फंदे से लटककर किया सुसाइड: भाई ने आत्महत्या की बताई ये बड़ी वजह

 

वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के डिहवा निवासी बारहवीं के छात्र ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल है। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

डिहवा (द्वारिकापुर) निवासी वीर प्रताप सिंह (22) पुत्र धर्मेंद्र सिंह शनिवार की रात में अपने कमरे में सोने चला गया। रविवार की सुबह परिजनों ने उसे जगाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। अनहोनी की आशंका में दरवाजा तोड़ा तो फंदे से वीर का लटकता शव देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई।

घटना के बाद मृतक छात्र के भाई रोशन सिंह ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ मृतक के भाई रोशन सिंह ने चोलापुर थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि दो लोग उनकी 16 बिस्वा जमीन बिना पूरा पैसा दिए ही तीन वर्ष पूर्व बैनामा करा लिया। उक्त मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी थी।

बताया कि शनिवार शाम दोनों कब्जेदार अपने सहयोगियों संग उक्त जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे जहां वीर प्रताप द्वारा मना करने पर वाद- विवाद हुआ। आरोप लगाया कि आरोपियों ने विरोध करने पर वीर प्रताप को थप्पड़ जड़ दिया। इससे क्षुब्ध होकर वह शाम को घर आया और खुद को कमरे में बंद कर लिया। रात में किसी समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक छात्र की मां की मौत पहले ही हो चुकी है, मृतक की नानी घर पर रहकर बच्चों की देखभाल करती थी। घटना के बाद से नानी मालती देवी समेत परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.