छात्र छात्रा अलंकरण समारोह में 385 बच्चे हुये सम्मानित -अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम

फतेहपुर। शहर के वर्मा चैराहा स्थित एक गार्डेन में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं का अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें यूपी बोर्ड हाई स्कूल में सुरभि अग्रहरि 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था उन्हें प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान माही गुप्ता, तृतीय स्थान राधा देवी तो सीबीएसई हाई स्कूल में श्रुति साहू 98.40 फीसदी देवांश साहू 96 फीसदी तथा प्रवीण कुमार 95.80 फीसदी इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड में यश कुमार 93.80 प्रतिशत, आकृति साहू 93.40, फीसदी संस्कृति गुप्ता 91.90 वही सीबीएसई इंटरमीडिएट में श्रुति रस्तोगी 96 फीसदी सत्यम 95 तक खुशी 94.40 फीसदी अंक प्राप्त किया सभी मेधावियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। फीसदी कार्यक्रम में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमन्त गुप्ता, पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्ता, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बिंदकी की अध्यक्ष राधा साहू, नगर पंचायत खखरेरू अध्यक्ष ज्ञान चंद्र केसरवानी, नगर पंचायत बहुआ अध्यक्ष रेखा वर्मा को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वैश्य समाज एकजुट होकर राजनीतिक व सामाजिक स्थान को प्राप्त करें। वैश्य समाज को अपने बच्चों को सामाजिक व राजनीतिक दोनों में आगे लाना चाहिए। इस अवसर पर कविता रस्तोगी, वंदना गुप्ता, उमा शरण, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, विनोद गुप्ता, शैलेंद्र शरण सिंपल, संजीव गुप्ता, विनय शरण, अमित गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, नारायण गुप्ता, मनीष गुप्ता, विपिन बिहारी शरण,राजू साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.