औंग, फतेहपुर। शुद्ध जल उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे वाटर प्लांट संचालकों के यहां बुधवार को एसडीएम बिंदकी अनिल कुमार यादव के नेतृत्व पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस के साथ ताबड़तोड़ छापा मारा। छापे के दौरान कस्बे के बीकमपुर रोड, एवं कस्बा पर निहाल सिंह के घर तथा कीचकपुर गांव पर एक प्लांट अवैध रूप से चलता पाया गया। टीम ने प्लांट ना संचालित करने की नोटिस देकर डंप अवैध पैकेट पानी को नष्ट कराया एव प्लांट से पानी का नमूना लेने के बाद उसे लैब में जांच के लिए भेजा गया है। टीम के छापे के दौरान कई अन्य अवैध संचालक प्लांट बंद कर फरार हो गए। अचानक प्रशासन की छापेमारी से पानी का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा रहा। इसके बाद टीम अन्य इलाकों में खुले वाटर प्लांट पर भी पहुंची, लेकिन सूचना लीक होने की वजह से अधिकांश बंद पाए गए। टीम में सहायक आयुक्त खाद्य देवेंद्र पाल सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित, थाना प्रभारी विद्या यादव मौजूद रहे।