न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा।थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का किया गया भंडाफोड़ । भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण किए गए बरामद ।
अवैध तमंचों का निर्माण कर बिक्री करने वाले 01 अभियुक्त को थाना बिसण्डा क्षेत्र के ग्राम बिसण्डी से किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्त द्वारा काफी समय से अपने घर में अवैध शस्त्रों का निर्माण कर बांदा और आसपास के जनपदों में 05 से 06 हजार रुपये में की जाती थी उनकी बिक्री ।
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शस्त्रों के निर्माण, संग्रहण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री राकेश कुमार सिंह के निकट पर्य़वेक्षण में आज दिनांक 27.12.2023 को थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भांड़ाफोड़ करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं । गौरतलब हो कि थाना बिसण्डा पुलिस दिनांक 27.12.2023 को सुबह शान्ति सुरक्षा व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की तलाश हेतु भ्रमणशील थी इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम बिसण्डी में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में अवैध असलहों का निर्माण किया जा रहा है । सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा छापेमारी करते हुए घेराबन्दी कर मौके से 01 अभियुक्त अमर वर्मा पुत्र भगत वर्मा निवासी बिसण्डी थाना बिसंण्डा जिला बांदा को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पांच निर्मित तीन अर्धनिर्मित तमंचा तथा आठ जिन्दा कारतूस सात खोखा कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।
निर्मित अवैध तमंचों को अभियुक्त द्वारा बांदा और आस-पास के जनपदों में पांच से छह हजार रुपये में बेचा जाता था । पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल द्वारा कार्य की सराहना करते हुए पूरी टीम को पच्चीस हजार रुपये का ईनाम दिया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-में श्री श्याम बाबू शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना बिसण्डा उप निरीक्षक श्री सुभाष चन्द्र चौकी प्रभारी ओरन उप निरीक्षक श्री रामआधार सिंह कांस्टेबल विकास कुमार कांस्टेबल पवन कुमार कांस्टेबल उत्कर्ष शुक्ला
कांस्टेबल राजन अग्निहोत्री शामिल रहे।