सदर कोतवाली पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार।

 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुये इटावा पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये 20 पैकेट सिरिन्ज किये गये बरामद
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली द्वारा की गयी कार्यवाही ।
वादिनी पूजा तिवारी पत्नी स्व0 पवन तिवारी निवासी 84 कटरा बैरुन बस स्टेण्ड के पास थाना कोतवाली जनपद इटावा ने थाना कोतवाली पर सूचना दी कि वादिनी की दुकान के बाहर रखी सिंरिज की एक पेटी जिसमे सिरिंज की संख्या 2000 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर चोरी कर लिया गया है, सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 363/2023 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया ।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांधित/वारंटी व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 27.12.2023 को थाना कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर 02 अभियुक्तों को समय 13.55 बजे 20 पैकेट सिरिन्ज सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 1.सतीश यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी ग्राम नगला पडुआ थाना फ्रेण्डस कालोनी जिला इटावा उम्र 40 वर्ष
2. पंकज गुप्ता पुत्र मुन्नू लाल गुप्ता निवासी अशोक नगर आश्रम वाली गली थाना फ्रेण्डस कालोनी जिला इटावा उम्र 53 वर्ष ।अभियुक्त सतीश यादव का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 363/2023 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली इटावा मु0अ0सं0 158/2018 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा म0अ0सं0 687/2018 धारा 380/411/457 भादवि0 थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा
मु0अ0सं0 702/2018 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा मु0अ0सं0 168/2021 धारा।380/411/457 थाना बसरेहर जिला इटावा अभियुक्त पंकज गुप्ता काआपराधिक इतिहास अभियुक्त मु0अ0सं0 363/2023 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली इटावा
मु0अ0सं0 121/2009 धारा 274/275/276 भादवि0 थाना सिविल लाइन इटावा पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान थाना कोतवाली इटावा मय टीम ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.