न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श
बबेरू/बांदा। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने उप जिलाधीकारी को ज्ञापन सौप कस्बे की समस्या जल्द निपटाने की मांग की वही चेतावनी दिया कि मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की बात कही । तहसील अध्यक्ष राजेश साहू,नगर अध्यक्ष सुधीर अग्रहरि के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी नमन मेहता को 5 सूत्रीय मांग पत्र सौंप मांग किया की कस्बे में नो एंट्री के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जाए निर्धारित समय के बाद ही प्रवेश हो अभी हाल में ही इसी के चलते एक मौत हो चुकी है,मुख्य चौराहे में लगे विद्युत पोल सड़क से किनारे किया जाए पोल हटाने से चौराहा चौड़ा हो जायेगा जिससे जाम व अतिक्रमण की समस्या से निजात मिलेगी, ई बैट्री रिक्शो का पंजीयन किया जाए साथ ही नबालिको को चलाने से रोका जाए,मुख्य चौराहे से बस व टेंपो एक नियत स्थान में किया जाए,बबेरू ग्रामीण में कूड़ा उठाने की व्यवस्था की जय।चेतावनी दिया समय से मांग पूरी न हुई तो आंदोलन किया जाएगा । इस दौरान जिला प्रभारी श्री राम गुप्त,अरविंद कसौधन,नरेंद्र गुप्त मन्ना,संजय साहू,प्रकाश गुप्ता,सौरभ शिवहरे, अखिलेश पाल,श्री कृष्ण गुप्त,राजू चौरसिया, कामता प्रसाद सोनी, गंगा सविता, पंकज गुप्ता,रामप्रसाद सोनी, सुमित गुप्ता,श्यामाचरण अग्रहरि ,रिशु यादव,संतोष गुप्ता,अरुणेश गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे वही उप जिलाधिकारी ने सभी मांगों पर जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है।