बिंदकी, फतेहपुर। नेवाजीपुर माइनर में खांदी हो जाने से करीब पचास बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। किसानो ने विभाग को सूचना दिया लेकिन विभाग ने कोई सुध नहीं ली। तब किसानो ने किसी तरह से माइनर को बांधा तब जाकर पानी का रुकाव हुआ। खजुहा विकास खंड के बसंती खेड़ा गांव के समीप नेवाजिपुर माइनर निकली है। शुक्रवार की रात पानी के तेज बहाव के कारण माइनर फट गई जिससे आसपास के करीब पचास बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। शुक्रवार की सुबह जब किसानो ने देखा तो सिंचाई विभाग को सूचना दी। सूचना देने के बाद भी जब कोई जवाब व कोई कर्मचारी नही आया तो किसानो ने स्वयं किसी तरह से खंदी को बांधा तब जाकर पानी बंद हुआ। बसंती खेड़ा निवासी रामकुमार, सुशील कुमार, विनोद, विपिन पटेल, देवराज, मनोज, वीरेंद्र, मथुरा प्रसाद, महावीर सहित अन्य लोगो की पचास बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। किसानो ने कहा की सिंचाई विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई नही आया है।