महर्षि विद्या मन्दिर में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

फतेहपुर। नगर स्थित महर्षि विद्या मन्दिर में त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का द्वितीय दिवस टीम गेम के नाम रहा। आज की इस प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर बालिका वर्ग के लिए शॉट पुट, खो-खो, डिस्कस थ्रो एवं 100 मीटर रेस का आयोजन किया गया। सीनियर और जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर रेस ,रिले रेस, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो ,जैवलिन थ्रो, कबड्डी, आदि प्रतियोगिता आयोजित किया गया। द्वितीय दिवस की प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण बालक वर्ग का कबड्डी एवं बालिका वर्ग का खो-खो मैच रहा. जिसमें प्रतिभागी खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक दीर्घा में बैठे छात्र/छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। दर्शक विद्यार्थियों ने गर्मजोशी के साथ खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया जिससे खिलाड़ियों का उत्साह सातवें आसमान पर रहा। सीनियर बालक वर्ग में कबड्डी का मैच व्यास हाउस और परासर हाउस के बीच खेला गया। जिसमें व्यास हाउस ने परासर हाउस को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में कबड्डी का मैच वशिष्ट हाउस और नारायण हाउस के बीच खेला गया जिसमें वशिष्ट हाउस ने 6 के मुकाबले 8 अंक से मैच अपनी झोली में कर लिया। नारायण हाउस रनर हाउस रहा। इसी प्रकार बालिका वर्ग (सीनियर) हेतु आयोजित खो-खो के मैच में वशिष्ठ हाउस ने नारायण हाउस को कड़ी टक्कर देते हुये 6 अंक से मैच अपने नाम कर लिया। बालिका वर्ग (जूनियर) खो-खो का मैच परासर और वशिष्ट हाउस के बीच खेला गया जिसमें परासर हाउस ने 5 अंक का बढ़त बनाकर वशिष्ट हाउस को पराजित कर दिया। 100 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में खुशी त्रिवेदी कक्षा 11 सी ने प्रथम, समीक्षा कक्षा 10 ई० ने द्वितीय एवं दिवा मिश्रा कक्षा 9 एफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर सीनियर बालक वर्ग में शौर्य गुप्ता रोहित कनौजिया एवं आकाश वर्मा ने कमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 रिले रेस सीनियर बालक वर्ग में वशिष्ट हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में नारायण हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालक जूनियर वर्ग रिले रेस में नारायण हाउस ने तथा बालिका वर्ग में व्यास हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने विजेता प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बृहद अवसर मिलता है जिसमें बच्चे अपना भविष्य बना सकते है। सचिन तेंदुलकर, धोनी, दीपा करमाकर, साक्षी मलिक, गीता फोगाट एवं नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ी बच्चों के आदर्श है। इन्होनें खेल-कूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.