भाजयुमो की जिला कार्यशाला में आगामी कार्यक्रमों की बांटी गई जिम्मेदारियां -युवाओं की अग्रणी भूमिका से जीतेंगे लोकसभा: शिवेंद्र सिंह

फतेहपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा की नमो ऐप एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिला कार्यशाला भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। कार्यशाला मैं मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजयुमो शिवेंद्र सिंह थे। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने की। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री नीरज सिंह एवं पुष्पराज पटेल रहे। कार्यशाला में समूचे जनपद से आए मंडल अध्यक्षों एवं जिला पदाधिकारी को नमो अप के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक विधानसभा में 1000 से अधिक युवाओं को नमो ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा विकसित भारत संकल्प यात्रा मैं प्रत्येक युवा मोर्चा कार्यकर्ता को बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करते हुए प्रत्येक ग्राम सभा में पहुंचकर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी जानकारियां लाभार्थियों को दें। वहीं मुख्य अतिथि शिवेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी विभिन्न कार्यक्रमों में प्रत्येक विधानसभा में 1000 युवाओं के साथ नव मतदाता युवा सम्मेलन किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रमों में युवा संपर्क अभियान, आओ मतदाता घर-घर संपर्क अभियान, शिक्षण संस्थानों में संपर्क, युवा मतदाता भारत का भाग्य विधाता संबंधी प्रतियोगिता, खिलाड़ियों से संपर्क, शिक्षण संस्थानों में संपर्क आदि कार्यक्रमों की विधिवत चर्चा की। वहीं जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने सभी युवाओं का उत्साह वरदान करते हुए कहा कि फतेहपुर जनपद का प्रत्येक अभियान पूरे प्रदेश में सर्वाेत्तम रहेगा। इसके अलावा जिला महा मंत्री नीरज सिंह एवं पुष्पराज पटेल ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत युवाओं की भागदारी सुनिश्चित कराने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री ऐश्वर्या सिंह चंदेल ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रसून तिवारी, नमो ऐप संयोजक जिला उपाध्यक्ष गौरव अग्रहरि, नवभारत संकल्प यात्रा संयोजक जिला उपाध्यक्ष विमलेश पांडे, आशीष तिवारी सावन गुप्ता कोमल सिंह जिला मंत्री उदय प्रताप सिंह कुलदीप मौर्य शुभम त्रिपाठी रोहित कश्यप कार्यालय प्रमुख सुयश अंबेडकर सोशल मीडिया प्रमुख शिवम ओमर जिला कार्य समिति सदस्य अनुभव शुक्ला गौरव सिंह चैहान समेत नगर अध्यक्ष किशन शुक्ला, आयुष अग्रहरि, अभिषेक सिंह, गौरव अग्रहरि, सत्यम अग्रवाल, हिमांशु त्रिपाठी, जुगेश सिंह, सचिन पांडे आशुतोष विश्वकर्मा, योगेंद्र अवस्थी संदीप विश्वकर्मा संजीव मोदनवाल करण सिंह, शिवम पांडेय शशांक ओमर , गौरव गुप्ता आलोक सिंह संजीव मोदनवाल आदि मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.