फतेहपुर। जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत गेडूरी ग्राम पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने हसवा बीडीओ को शिकायती पत्र दिया है। और गांव में ठेकेदार के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन भी किया । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम सभा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन डालने के लिए गड्ढे गढ्ढे पुरे गाँव में खुदाई किया गया है। और पतले मोटे सब तरह के पाइप डाले गए हैं। गाँव की हर गली में गड्ढे खोदे गए और पाइपलाइन डाली गई। जिस समय गड्ढे में पाइपलाइन डाली जा रही थी। उसे समय भी गांव की गलियों से निकलना बड़ा मुश्किल था। और गलियों से निकलने में अधिक परेशानी हो रही थी । लेकिन जिम्मेदार द्वारा कहा गया था कि पाइपलाइन डाल देने के बाद गड्ढे की ठीक प्रकार भर दिया जाएगा। और रास्ता को सुगम बना दिया जाएगा। लेकिन ठेकेदार द्वारा मिट्टी डालकर टूटी ईट डालकर जैसे तैसे भरा जा रहा था। जिससे बारिश में अधिक परेशानी हो जायेगी। ग्रामीणों ने ठेकेदार से शिकायत किया तो ठेकेदार का जवाब था ।कि जिस प्रकार से काम किया जा रहा है। वैसे ही किया जाएगा । जिसका ग्रामीणों ने विरोध भी किया। और ग्राम प्रधान श्रवण कुमार यादव ग्रामीणों ने काम बंद करवा दिया । ग्रामीणों ने कहाकि जब तक ठीक प्रकार से इंटरलॉकिंग नहीं होगी। और ठीक प्रकार से गड्ढे को नहीं भरा जाएगा। तब तक काम भी नहीं होगा।दर्जनों ग्रामीणों ने प्रधान पति की अगुवाई में खंड विकास अधिकारी हसवा को शिकायती पत्र दिया है। और उचित कार्रवाई करने की मांग किया गया है। ग्राम प्रधान पति श्रवण कुमार यादव ने बताया कि गाँव के अंदर लाखों रुपये लगाकर सरकार आरसीसी रोड बनाया गया। लेकिन जल निगम के ठेकेदारो द्वारा मनमानी ढंग से खुदाई कर दिया। रोड पर मिट्टी और पुराने ईट डाल के पुराई किया जा रहा है। बरसात के महीने में रोड़ तालाब बन जायेगी। जबकि जल निगम को डीएम ने आदेश जारी किया गया है कि आरसीसी रोड सड़क पर अच्छे ढंग निर्माण किया जाए। ठेकेदार खिलाफ जिलाधिकारी से भी शिकायत किया जायेगा। इस मौके पर विकास सिंह, श्रवण कुमार, गुलाब सिंह, धनराज, जवाहरलाल ,आशीष सिंह ,राहुल, दीपू ,सुनील, नीरज ,चंद्रेश सिंह, समेत दर्जनों ग्रामीण मैहजूद रहे।