फतेहपुर। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति नेप 2020 लागू किए जाने के उपरांत नेप 2020 का क्रियान्वयन कर दिया गया। जिससे शिक्षा संरचना में बदलाव नींव स्तर पर शुरू होगा। जो प्री एजुकेशन और स्कूल लेवल लर्निंग से सही होगा। इस दौरान स्कूल में कक्षा 4 के समस्त छात्र-छात्राएं बगैर बैग के स्कूल आएंगे तथा उस दिन छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्रियाकलापों जैसे पोएट्री, नॉन फायर कुकिंग, आर्चरी, डांस, जुंबा डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिक आदि गतिविधियों से अवगत कराया जा रहा है तथा शिक्षा के साथ-साथ शिक्षा को अत्यधिक व्यवहारिक बनाए जाने पर बल दिया जा रहा है। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रियंका गुप्ता ने नेप 2020 के संबंध में विस्तार से बताया की नई शिक्षा नीति में 10$2 के फॉर्मेट को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है अब इसे 10$2 के स्थान पर 5$3 $3 $4 फॉर्मेट में डाला गया है। इसका तात्पर्य है कि अब स्कूल पहले 5 साल प्री प्राइमरी स्कूल के 3 साल और कक्षा एक व कक्षा 2 सहित फाउंडेशन स्टेज शामिल होंगे। फिर अगले 3 साल से कक्षा 5 की तैयारी के चरण में विभाजित किया जाएगा। इसके बाद 3 साल मध्य चरण कक्षा 6 से कक्षा 8 और माध्यमिक अवस्था के 4 वर्ष कक्षा 9 से कक्षा 12 के स्तर पर विभाजित किया गया है। नई शिक्षा नीति में बोर्ड परीक्षा का पैटर्न ऐसे सेट किया गया है ताकि छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार का तनाव न हो। इस नीति में कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा को आसान बनाने की घोषणा की गई है। नई शिक्षा नीति में यह भी कहा गया है कि बोर्ड परीक्षाओं में अधिक अंक लाने हेतु छात्रों में होड़ लग जाती है जिससे छात्र कोचिंग सेंटर पर निर्भर हो जाते हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षा को आसान बनाया जाएगा। इसके अलावा छात्र-छात्राएं अपने मनपसंद आट्र्स, कॉमर्स, साइंस स्ट्रीम के विभिन्न विषय रुचि अनुसार लेकर पढ़ सकते हैं। इस अवसर पर नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर प्रबंधक नीतीश कुमार ने सराहना किया।