फतेहपुर। अमौली एवं मलवा कस्बे में श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत अक्षत कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।जिसमें अयोध्या धाम से आए हुए पूजित अक्षत एवं राम मंदिर के चित्र के साथ 51 कलश की शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक योगेश कुमार ने अक्षत कलश रथ में पूजन अर्चन करके प्रारंभ की। अमौली मे गायत्री मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर रथ एवं सभी कलशो की शोभायात्रा पुलिस चैकी होते हुए अमौली चैराहे से मंडी गेट एवं प्रजापति मोहल्ले होते हुए वापस मंदिर परिसर में संपन्न हुई। शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष तथा बच्चे सम्मिलित हुए। महिलाओं ने जहां कलश धारण किए थे तो वहीं पुरुष वर्ग भगवा ध्वज लेकर के रथ यात्रा में जय श्री राम का उद्घोष कर रहे थे।कार्यक्रम का उद्देश्य अयोध्या धाम में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व लोगों को सूचित करना तथा आमंत्रण देना था,कि उद्घाटन के पश्चात राम मंदिर दर्शन करने पहुंचे।आगामी 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घर-घर जाकर अयोध्या से पूजित अक्षत राम मंदिर का चित्र तथा पत्रक घर-घर पहुंचने का कार्यक्रम चलेगा। कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नर्मदा सागर शुक्ला,संगीता तिवारी, उत्तप्रेक्षा,अमन विश्वकर्मा, अजय ओमर,अनुज द्विवेदी, आनंद गुप्ता, प्रकाश वीर, कपिल परमार, सुजीत, हेमंत किशोर, विजय गौतम, रोहित परमार, अज्जू, कपिल, संतोष गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।