केन्द्रीय मंत्री व विधायक ने दी योजनाओं की जानकारी

खागा, फतेहपुर। तहसील के विजयीपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम गोंदौरा व तक्कीपुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व विधायक कृष्णा पासवान एवं खागा चेयरमैन गीता सिंह ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की। केंद्रीय मंत्री व विधायक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य उस व्यक्ति तक पहुंचना है, जो किसी कारणवश भारत सरकार की योजनाओं से वंचित रह गया है। कहा कि लोगों तक इस सक्रिय पहुंच का उद्देश्य उन्हें यह आश्वस्त करना है कि सरकारी योजनाएं बिना किसी पक्षपात या भेदभाव के सभी के लिए उपलब्ध हैं। जन जन तक योजनाएं पहुंचाने की मुहिम विकसित भारत संकल्प यात्रा का मकसद देश के कोने-कोने में सरकार की अहम कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की सबसे बड़ी मुहिम है। इस यात्रा की गाड़ियों के माध्यम से सरकार की कोशिश उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश है, जहां जहां ये योजनाएं नहीं पहुंच सकी हैं. वैन का हर जगह स्वागत हो रहा है। वंचित लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में संचालित योजनाएं सम्मिलित होंगी। ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, क्रिसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र से संबंधित गतिविधियां शामिल होंगी। इस मौके पर नगर पंचायत खागा चेयरमैन गीता सिंह, ब्लॉक प्रमुख विजयीपुर आदित्य त्रिवेदी, पूर्व जिलाअध्यक्ष प्रदीप वाजपेई, जिला पंचायत सदस्य हिमांशु त्रिपाठी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री प्रवीण पाण्डेय, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विमलेश पाण्डेय, पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री श्याम यादव, मंडल महामंत्री शुभम ठाकुर तथा अनिल पटेल, वीडीओ विजयीपुर, एसडीएम खागा, सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.