फतेहपुर। नगर स्थित महर्षि विद्या मन्दिर में त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन धूम-धाम से हुआ। अन्तिम दिन आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर बालिका वर्ग में कबड्डी का मैच हुआ साथ ही बैडमिण्टन रोपस्किपिंग, स्केटिंग और बॉलीबॉल का फाइनल मैच खेला गया। व्यास और परासर हाउस के बीच खेला गया बॉलीबॉल का फाइनल मैच सर्वाधिक रोमांचक रहा। नेक टू नेक प्रतिस्पर्धा में परासर हाउस ने व्यास हाउस को कड़ी टक्कर देते हुये 17 के मुकाबले 26 अंक से मैच जीत लिया। व्यास हाउस शुरू से ही संघर्ष करता हुआ दिखा। जूनियर स्केटिंग में अभिषेक कक्षा 7 बी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर हार्दिक कक्षा 7 ए और उत्कर्ष 7 बी तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार सीनियर स्केटिंग में आकाश, अनय और अविरल ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रान्ज मेडल पाकर कमशः प्रथम, द्वितीय एव तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर इन लाइन रेस में विहान कक्षा 6 ए में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दिव्यांशी कक्षा 6 सी ने सिल्वर मेडल और तेजस्विन कक्षा 6 सी ने ब्रान्ज मेडल प्राप्त किया। सीनियर इन लाइन रेस में नैतिक, अंश और पार्थ कृष्णा क्रमशः गोल्ड सिल्वर और ब्रान्ज मेडल प्राप्त किया। वशिष्ट हाउस ने परासर हाउस को पराजित कर वशिष्ट हाउस ने सीनियर गल्र्स कबड्डी का मैच अपने नाम कर लिया। बैडमिंटन के मैच में विशेष उमराव व्यास हाउस ने प्रथम स्थान देवेन्द्र प्रताप सिंह ने द्वितीय और अभय प्रताप सिंह वशिष्ट हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक रोप स्किपिंग में अभिनव गौर कक्षा 11 एफ ने परासर हाउस को प्रथम स्थान दिलाया। ब्यास हाउस के अभिनव सिंह कक्षा 9 बी द्वितीय स्थान पर तथा ईशान्त सिंह परिहार कक्षा 11 ई वशिष्ट हाउस के तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालिका रोप स्किपिंग मे अयोनिजा सिंह दिव्यांशी और सुरभि वर्मा ने कमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका रोप स्किपिंग में अनु तिवारी, श्रेया सिंह और रिया कैथल ने वशिष्ट नारायण और व्यास हाउस को क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान दिलाया। इस त्रिदिवसीय कीडा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मुखलाल पाल जी जिला अध्यक्ष भाजपा ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होनें बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महर्षि विद्या मन्दिर विद्यालयों से लुप्त हो रहे खेलों को नया जीवन प्रदान कर जीवित रखे हुये है। बच्चों के अन्दर खेल के क्षेत्र में आपार संभावना दिख रही है। निश्चित रूप से ये बच्चें प्रदेश और देश स्तर पर आयोजित होने वाले कीड़ा प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जनपद का नाम रोशन करेंगें। विशिष्ट अतिथि श्री प्रदीप गर्ग ने कहा कि अनुशासन जीवन की पहली आवश्यकता है। खेल के मैदान में बच्चे अनुशासन के साथ-साथ अन्य कई जीवनपयोगी मूल्य सीखते है। विद्यालय के द्वारा आयोजित किये गये सभी खेलों और खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुये विद्यालय के कीडा अध्यापकों की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ भेट करके किया। उन्होंनें विजेता खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुये निरन्तर आगे बढ़ते रहने का संकल्प लेने का आह्वान किया। विद्यालय के कीडा शिक्षक सहित सभी हाउस इन्चार्ज और हाउस कैप्टन को निरन्तर आगे बढ़ते रहने का सीख देते हुये विद्यालय के स्पोर्टस टीचर रवीन्द्र यादव, दीपान्जली श्रीवास्तव, प्रिया दीक्षित और मनीष श्रीवास्तव को सफलता पूर्वक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन करवाने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आर के चैबे ने किया।