सिगड़ी जलाकर सो रहे 9 लोगों की दम घुटने से जा सकती जान

कोरबा। ठंड में सिगड़ी जलाकर सोए एक परिवार के जान पर बन आई। देर रात हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल दाखिल कराया गया है। कुसमुंडा थाना अंतर्गत न्यू रेलवे कॉलोनी में निर्मला टांडी परिवार के साथ रहते हैं। उनके घर क्रिसमस मनाने रिश्तेदार पहुंचे हैं। शुक्रवार की रात ठंड से बचने निर्मला टांडी ने सिगड़ी जलवाई थी। रात तक आग तापने के बाद सिगड़ी जलती रही और परिवार के लोग सो गए। देर रात परिवार के कुछ लोगों की हालत बिगड़ने तो उनकी नींद खुली। तब अन्य परिजन को जगाया गया। साइबो सोनवारी, हिमांगी नायक, नमिता नायक, नंदिनी नायक समेत नौ लोग की हालत बिगड़ी हुई थी। अन्य परिजन उन्हें एसईसीएल के विकासनगर स्थित डिस्पेंसरी लेकर पहुंचे। जहां उन्होंने आंखों में जलन, सिर दर्द व उल्टी की शिकायत होने की जानकारी दी।

उनकी हालत को देखते हुए अस्पताल स्टाफ ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के बाद सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। ठंड के सीजन में अक्सर इस तरह की घटना होते रहती है। लोग सिगड़ी या लकड़ी जलाकर सो जाते हैं। घर में धुआं भरने के कारण दम घुटने से मौत की घटनाएं भी हो चुकी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.