न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा।शजर पत्थर से बने राम मंदिर रखा गया जनता दर्शन के लिए जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने फीता काट कर खोला जनता दर्शन के लिये,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार देने के उद्देश्य से शजर शिल्पी द्वारिका सोनी ने बनाया राम मंदिर का मॉडल
लगभग दो वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद बना राममंदिर का मॉडल,
सात से आठ हजार शजर पत्थर के टुकडो से निर्मित किया गया
राममंदिर का मॉडल,
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक जिला एक उत्पाद योजना में जोड़ा है शजर पत्थर को,
योजना में जुड़ने से जिले के शजर शिल्पियों को मिल रहा है
बढ़ावा,
सरकार ने शजर पत्थर की जिओ टैग भी दिया हुआ है,
शिल्पकार द्वारिका सोनी पहले भी शजर की आकृति बनाने में पा चुके है राष्ट्रीय पुरस्कार।