मुख्यमंत्री द्वारा नवसृजित साइबर क्राइम पुलिस थाना एवं जनपद के समस्त थानों पर स्थापित की गयी,ऑनलाइन ठगी पर अब कसेगा शिकंजा, साइबर अपराधियों की अब खैर नही

     व्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज वाणी इटावा। मुख्यमंत्री द्वारा नवसृजित साइबर क्राइम पुलिस थाना एवं जनपद के समस्त थानों पर स्थापित की गयी साइबर सेल का वर्चुअली शुभारम्भ जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह मे किया जायेगा ।

साइबर संबंधी शिकायतो/अभियोगो/विवेचनाओं का किया जा सकेगा त्वरित निस्तारण ।

ऑनलाइन ठगी पर अब कसेगा शिकंजा, साइबर अपराधियों की अब खैर नही ।

साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नवसृजित 57 साइबर क्राइम पुलिस थानों एवं प्रदेश के समस्त थानों पर स्थापित की गई “साइबर सैल” को जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह मे ऑनलाइन शुभारम्भ किया जायेगा । जिसके अनुसार जनपद इटावा मे पुलिस लाइन परिसर मे स्थापित साइबर क्राइम पुलिस थाना एवं समस्त थानों पर नवगठित साइबर सेल का शुभारंभ किया जायेगा । वर्तमान समय मे कम्पयूटर , इन्टरनेट एवं सूचना, तकनीकी के प्रयोग मे अभूतपूर्व वृद्धि हुई है । समाजोपयोगी विभिन्न कार्यो के सुचारु सम्पादन मे यह अत्यन्त उपयोगी साबित हुआ है । साथ ही साथ सूचना तकनीकी के दुरुपयोग मे भी निरंतर वृद्धि परिलक्षित हुई है । जिसके कारण साइबर क्राइम के नये और खतरनाक आयाम देखने मे आय़े है । साइबर अपराधियों द्वारा नवीन तकनीकी का प्रयोग करके तथा अपनी पहचान छिपाकर प्रतिदिन नये-नये साइबर अपराधों को बढावा दिया जा रहा है । वर्तमान मे इसके दुष्परिणामों से सामाजिक – आर्थिक राजनीतिक – सांस्कृतिक कोई भी क्षेत्र अछूता नही है । इन्टरनेट व सूचना संचार प्रोद्योगिकी के उपयोग के कारण साइबर अपराध मे अप्रत्याशित बढोत्तरी हूई है। इसी के मद्देनजर साइबर अपराधो पर रोकथाम हेतु प्रदेश के 57 जनपदों मे जनपदीय साइबर क्राइम पुलिस थाना स्थापित किये गये है । उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों में पहले से ही साइबर थाने मौजूद हैं । इसी क्रम मे जनपद इटावा मे पुलिस लाइन मे तैयार हुये साइबर थाना स्थापित किया गया है जिसका शुभारंभ जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह मे माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्चुअली किया जायेगा ।

जनपदीय साइबर क्राइम थाना के साथ समस्त थानो पर साइबर सेल भी रहेगी सक्रिय

जनपदीय साइबर थाना के साथ-साथ जनपद के समस्त थानों पर पर साइबर सेल स्थापित की गयी है । थानो पर स्थापित प्रत्येक साइबर सेल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा निरीक्षक नियुक्त किये गये है जिनके द्वारा साइबर अपराधों संबंधी विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण किया जायेगा ।

साइबर थाना मे साइबर अपराधों का मामला होगा दर्ज साइबर थाना मे हैकिंग, ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, स्पैम ईमेल, रैनसमवेयर, पोर्नग्राफी, ऑनलाइन ब्लैकमेल एवं इसी प्रकार के अन्य आपराध साइबर क्राइम के अंदर आते हैं. इस तरह की कोई भी समस्या होने पर आप अपने जिले के साइबर थाना में शिकायत दर्ज करा सकते हैं कैसे करें शिकायत

1. तुरंत शिकायत करें http://cybercrime.gov.in

2. तुरंत 1930 पर कॉल करें

3. अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाएँ। 4. UPCOP APP पर शिकायत करें 5. जनपदीय साइबर थाना पर शिकायत दर्ज कराये । शिकायत के बाद मामले की जांच की जाएगी । शिकायत दर्ज करने के बाद समय रहते शिकायत का निष्पादन भी किया जाएगा ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.