आइमास प्रतिनिधि मंडल मानव संसाधन मंत्रालय सेक्शन ऑफिसर से मिला

आईमास प्रतिनिधि मंडल दिनांक 15 मई 2018 को दिल्ली पहुचा और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के ज्वाइन्ट सेक्रेटरी व अंडर सेक्रेटरी व सेक्शन ऑफिसर से मिला और उनसे मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षको के मानदेय भेजे जाने की मांग की उन्होंने बताया जो यूटिलाइजेशन उनको भेजा गया है।उसमें पूर्व में भेजे गए बजट का यूटिलाइजेशन नही है। उन्होंने बताया कि सत्र 2016-17 में जितना भी बजट मानव संसाधन विकास मंत्रालय से जारी हुआ है उसका एक ही साथ यूटिलाइजेशन चाहिए।और उन्होंने बताया कि एक एक्सल शीट भेजी गई थी वो भी अभी तक मुझे प्राप्त नही हुई है।इस पर एजाज़ अहमद ने ज्वाइंट डायरेक्टर से फ़ोन पर वार्ता करके ईमेल द्वारा एक्सल शीट मंगवा लिया।जिसे वेरिफिकेशन के लिए हार्ड कॉपी से न्यूपा भिजवा दिया साथ मे जिन कागजो को उन्होंने मांग था उसकी लिस्ट बना ली। दूसरे दिन एजाज़ अहमद दिल्ली से लौटते हुए लखनऊ भी गये और लिस्ट को ज्वाइन्ट डायरेक्ट को सौप दिया। ज्वाइन्ट डायरेक्टर यूटिलाइजेशन सम्बन्धी कागजो को लेकर प्रमुख सचिव के पास भी गए।तो उन्होंने त्रुटियों का निवारण करते हुए नया यूटिलाइजेशन बनाने का आदेश दिया है।उम्मीद है एक सप्ताह में सारे कागज़ तैयार हो जायेगे।और इसे लेकर ज्वाइन्ट डायरेक्टर स्वम् दिल्ली जाएंगे। दिल्ली के अंडर सेक्रेटरी से मानदेय जारी करने के संबंध में पूरी बात हो चुकी है।उन्होंने बताया है कि जून में मुझे इस साल का बजट मिलेगा । जैसे ही मुझको बजट मिलता है मैं यू पी का पैसा जारी कर दूँगा।उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश से जो भी कागज़ की जरूरत है वो एक सप्ताह में तैयार हो जायेगे। उत्तर प्रदेश के 10 जिलों ने यू डाइस कोड का वेरिफिकेशन बेसिक शिक्षा अधिकारी से करवा के नही भेजा था जिसके लिए भी कल शाम को 24 घंटे में वेरिफिकेशन भेजने के लिए सभी जिलों को पत्र भिजवा दिया गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.