ग्ंागा जन जागरूकता हस्ताक्षर अभियान आयोजित

फतेहपुर। जिला गंगा समिति, जिला अपराध निरोधक समिति एवं गंगा बचाओ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में गंगा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गंगा जन जागरुकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। आज कलेक्टेट परिसर में गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल के द्वारा आयोजित गंगा जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी सी इंदुमती ने हस्ताक्षर करके किया । जिलाधिकारी सी इंदुमती ने कहा कि मां गंगा को स्वच्छ रखना हम सभी का दायित्व है। गंगा को स्वच्छ रखने में सभी की सहभागिता की आवश्यकता है कार्यक्रम में गांधी सभागार में मौजूद जिलाधिकारी सी इंदुमती, अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा ने सभी को गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई । वही नव वर्ष के अवसर पर गांधी सभागार में जिलाधिकारी ने केक काटकर सभी को बधाई दी । अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने नव वर्ष की बधाई देते हुए की कहा कि गंगा में अपविष्ट सामग्री पूजन सामग्री इत्यादि न डालें जिससे गंगा और स्वच्छ हो सके । इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुशील मिश्रा, महामंत्री बचानी लाल, जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरण गायत्री परिवार के गिरधारी लाल गुप्ता सरजू प्रसाद शुक्ला अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनोद गुप्ता व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल रविंद्र सिंह हेदेश श्रीवास्तव प्रमोद विक्रम निर्भय गुप्ता एडवोकेट आशा त्रिपाठी सुनीता गुप्ता लक्ष्मी सिंह वंदना गुप्ता मनीषा गुप्ता ऐडवोकेट संतोष कुमारी शुक्ला ज्ञानचंद गुप्ता आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.