आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर ने किया फाइनल में प्रवेश

   ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा।जनपद प्रदर्शनी एवं इटावा महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में कानपुर ने नोएडा को 18 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

मंगलवार को खेले गए पूल ए के सेमीफाइनल मैच में कानपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया निर्धारित 20 ओवर में कानपुर की पूरी टीम सभी विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी।कानपुर की ओर से सागर शर्मा 24 सौरभ 19 और सुमित ने 16 रन बनाए वही नोएडा की तरफ से गेंदबाजी में अपूर्व, कुलदीप ने 3-3 और मुदस्सर ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा की शुरुआत काफी अच्छी रही और 10 ओवरों में 75 रन पर 3 विकेट थे लेकिन मैच का रुख सतनाम ने बदला और एक ही ओवर में तीन विकेट झटक कर नोएडा की टीम को बैकफुट पर ला दिया और अंत में नोएडा यह मैच 18 रनों से हार गई नोएडा की ओर से विनायक ने 24 आशुतोष ने 14 रन बनाए वहीं गेंदबाजी में कानपुर की ओर से सतनाम ने चार और सौरभ ने तीन विकेट लिए। सेमीफाइनल मुकाबले की मुख्य अतिथि लोकप्रिय सदर विधायका सरिता भदौरिया ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कानपुर के सतनाम को दिया और अपने उद्बोधन में कहा की खेल हम सबके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इसको पूरी तनमयता के साथ खेलना चाहिए।साथ ही विधायका जी ने ईसीए अध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान और अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीमती बरखा चौहान की सालगिरह पर केक काटकर दोनो को लंबी उम्र की बधाई दी।

इस अवसर पर सदर विधायिका श्रीमती सरिता भदोरिया का स्वागत ईसीए अध्यक्ष सर्वेश चौहान ने 21 किलो की माला पहनाकर किया।कार्यक्रम में आए विशिष्ट अतिथि शिव प्रताप राजपूत पूर्व अध्यक्ष भाजपा,गणेश राजपूत ब्लॉक प्रमुख बडपुरा,संजू चौधरी भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुशीला राजावत (प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंडल,नीतू नारायण मिश्रा व अर्चना कुशवाहा का स्वागत ईसीए कमेटी द्वारा बेज लगाकर माल्यार्पण कर और शॉल ओढ़ाकर किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.