‘जिहाद मेरे खून में, कुर्बानी से नहीं डरेंगे’:महाराष्ट्र में ISIS समर्थक पोस्ट पर यूपी ATS का ऑपरेशन, 11 घरों पर छापेमारी
”संविधान में परिवर्तन होने पर मुसलमानों को जागना होगा। जिहाद मेरे खून में है। कुर्बानी से नहीं डरेंगे। चुनी हुई सरकार मुसलमानों पर ज्यादती करती है। बाबरी मस्जिद के फैसले से नाराज हूं। बदले की चाहत है। ओसामा बिन लादेन और बुरहान वानी मेरे आदर्श हैं।”
ऐसा महाराष्ट्र के ISIS समर्थक सद्दाम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसके बाद यूपी ATS ने 30 दिसंबर को औरंगाबाद में 11 घरों में छापेमारी की। ATS को उर्दू में कुछ किताबें मिली है, जिन्हें देश विरोधी माना जा रहा है।
सोर्स के मुताबिक, ATS ने सभी के मोबाइल-लैपटॉप को भी जब्त कर लिया है। ATS ने इन लोगों को नोटिस भेजा है और 15 से 18 जनवरी के बीच लखनऊ के ATS हेड क्वार्टर पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र की सुरक्षा एजेंसियां भी इस एक्शन में शामिल हो गई है। ऐसे में आने वाले समय में कुछ गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
डिजिटल पेट्रोलिंग में पकड़ में आए संदिग्ध
यूपी ATS का एक विंग सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखता है। डिजिटल पेट्रोलिंग के दौरान टीम को कुछ अकाउंट ऐसे मिले, जिनका सोर्स महाराष्ट्र के जिला औरंगाबाद में था। इन पर भड़काऊ पोस्ट किए गए थे। लोकल एजेंसी से संपर्क करने पर पता चला कि 11 संदिग्ध लोग अलग-अलग जगह पर लोगों के साथ मीटिंग करते हैं।
उन्हें देश और खासकर यूपी में एक खास समुदाय के खिलाफ गतिविधियां बताकर भड़का रहे हैं। ATS सूत्रों के मुताबिक, मुंबई के औरंगाबाद के छत्रपति संभाजीनगर में 17 सितंबर को देश विरोधी गतिविधयों से जुड़े कुछ लोगों ने बैठक की थी। इसमें यूपी के प्रमुख स्थानों पर दहशत फैलाने के लिए रणनीति तैयार की गई।
इसके साथ ही इससे जुड़े लोगों ने सोशल मीडिया पर कई देश विरोधी भाषण और एक्टिविटी के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया।
ATS CO ने दर्ज कराई थी FIR
सूत्रों के मुताबिक, ATS CO कुलदीप तिवारी ने अक्टूबर 2023 में ATS थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। FIR में बताया था कि सोशल मीडिया से जानकारी हुई कि एक फॉर्मेसी स्टोर में काम करने वाला ISIS का कथित समर्थक है। जो कट्टरपंथ से जुड़ी सामग्री सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहा है। इससे यह भी पता चलता है कि ये लोग एक ग्रुप बनाकर यूपी में दहशत फैलाने के लिए योजना बना रहे हैं। इसके लिए स्थान बदल-बदल कर बैठक भी कर रहे हैं।
एटीएस चीफ मोहित अग्रवाल का कहना है कि एटीएस की एक विंग को सोशल मीडिया अकाउंट की मॉनिटरिंग से कुछ लोगों के देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने की सूचना मिली थी। इसके बाद मामला दर्ज कराया गया। इसी के तहत कार्रवाई की जा रही है।