फतेहपुर। सामाजिक कार्याे संग अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए श्री बालाजी सेवा न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मीचन्द्र मोना ओमर ने बिन्दकी नगर मे सुबह से ही विभिन्न सेवा और कल्याण के कार्य शुरू किये। बिंदकी नगर के हनुमान मंन्दिर, शीतला मन्दिर, ज्वाला माता, बड़ी काली जी के दर्शन पूजन कर खजुहा रोड मे सुबह से सर्दी से राहत के लिए लोगो को चाय बिस्किट का वितरण शुरू हुआ जहा पहुँचकर समाजसेवी मोना ओमर ने राहगीरो को गर्म चाय वितरित किया। शहीद स्मारक बावनी इमली खजुहा पहुँचकर उन्होंने शहीदों को नमन कर पौधरोपण किया। आम का एक पौधा अपने जन्मदिन पर रोपित कर कहा की धरा को हरा भरा बनाना हर व्यक्ति का संकल्प होना चाहिए। जिससे प्रकृति का शृंगार हो सके और हमे शुद्ध, संतुलित प्राणवायु मिल सके। इसके बाद सीधे वो पहुँचे अपने पदाधिकारी साथियों संग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी जहा अस्पताल मे भर्ती मरीजो का हाल जाना। उन्होंने मरीजो को फल वितरित किये। सेवा और कल्याण कार्याे को समर्पित अपने जन्मदिन पर समाजसेवी लक्ष्मीचन्द्र ओमर मोना ने बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा भावी युवा पीढ़ी को अपने जन्मदिन पर बड़ों का आशीर्वाद और लोगो की मदद एवं सेवा कार्याे संग मनाना चाहिए। आज लोग जन्मदिन पर हुडदङ्ग करने लगते है,केक और आतिशबाजी मे पैसे बर्बाद करते है ये हमारी संस्कृति नही रही है और इसका कोई औचित्य भी नही है। साथ मे रमेश गुप्ता, अनूप अग्रवाल, रिंकू तिवारी, अंशुल गुप्ता, अनुपम ओमर, आदर्श चैहान, ब्रजेंद्र, मंगलम ओमर मौजूद रहे।