आंगनबाड़ी लार्निग लैब का ब्लॉक प्रमुख ने किया उद्घाटन

फतेहपुर। हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत हसवा कस्बे के ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में शनिवार को दोपहर हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने नवनिर्मित लर्निंग लब आंगनबाड़ी केंद्र लोकार्पण किया गया। लर्निंग लब विकास खंड हसवा में आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में स्थापित की गई है। जहां बच्चों के मानसिक बौद्धिक एवं शारीरिक विकास हेतु विभिन्न तरह की चित्रकारी एवं ज्ञानवर्धक चित्रकार का निर्मित कराई गई है। जिससे बच्चों का विकास हो सके एवं इस मॉडल आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र को विकसित किया गया। जिससे विकास खंड हसवा के समस्त आंगनबाड़ी केदो पर बच्चों के ज्ञानवर्धक चीजों का उपलब्धता सुनिश्चित हो सके एवं आंगनबाड़ी केंद्र साफ सुथरा सुसज्जित एवं बच्चों की पढ़ाई के लिए अनुकूल वातावरण उत्पन्न हो सके। वही सीडीपीओ ने बताया कि नवनिर्मित लैब में पासिन पुरवा आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रथम एक हजार दिवस का कोना स्थापित किया गया है।जिसमें जन्म से लेकर 2 वर्ष तक के बच्चों को मानसिक विकास के लिए बच्चों के साथ हम कौने- कौने से बच्चों को खेल सकते हैं। इस प्रकार के खिलौना को हम प्रदर्शित किया गया है और आंगनबाड़ी केंदो में आने वाली लाभार्थियों को इन केंद्र में प्रदर्शित खेल खिलौने से सीख कर अपने बच्चों को मानसिक विकास के लिए इस प्रकार के खिलौना का निर्माण कर सकते हैं। इस मौके पर हसवा ब्लॉक प्रमुख एवं सीडीपीओ अरविंद कुमार खंड शिक्षा अधिकारी जय सिंह हा एवं एडीओं पंचायत कौशलेंद्र सिंह आईएसबी धर्मपाल सोनी हसवा ग्राम प्रधान राशिद रईश राईन एवं मुख्य सेविका अनिता कुमारी ,फूल कुमारी, एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री नितिन सिंह गीता देवी, सुखदा सिंह, पिंकी देवी, किरन देवी, चंद्रलता, ज्ञान मती सुमेरकली एवं सहायिका पूनम देवी एवं अन्य दीपक तिवारी, राजू मौर्य, जावेद, अनामिका देवी अहमद, जयरकन, सभी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.