फतेहपुर। संयुक्त सामाजिक एकता मंच के आवाहन पर जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि भारत बहुसंख्या आबादी वाला देश है। जिसमें बड़ी संख्या में अशिक्षित व अप्रशिक्षित लोग निवास करते हैं। ऐसी स्थिति में ईवीएम के द्वारा सरकार चुनने में जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही साथ इस चुनाव मशीन से भारत के नागरिकों का विश्वास भी टूटता जा रहा है।विभिन्न सूचना पत्रों एवं इलेक्ट्रिक मीडिया के द्वारा ईवीएम मशीन के हैक किये जाने की खबरें आती रहती हैं जिससे जनता को लगातार इस मशीन पर अविश्वास बढता जा रहा है। साथ ईवीएम मशीन के साथ पिछले के चुनाव में वीवीपीएटी मशीन लगाई गई वह भी मशीन गलत और अविश्वसनीय लोकतंत्र को घातक साबित हो रही।लोगों ने अनुरोध करते हुए महामहिम राष्ट्रपति से मांग किया कि उपरोक्त विषय को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए तत्काल इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को चुनाव प्रणाली से हटाकर मत पत्र से चुनाव कराने का आदेश पारित करें। इस मौके पर प्रमुख रूप से एडवोकेट अश्विनी यादव, डॉ अमित पाल, एडवोकेट इंद्रजीत सिंह यादव, धीरेंद्र मौर्य टीकू, एडवोकेट वीरेंद्र सिंह यादव, धीरेंद्र सिंह यादव, अजीत सिंह यादव, नीरज पाल ,एडवोकेट हेमंत तिलक ,एडवोकेट चंद्रमणि भास्कर, अभिलाष यादव, दिनेश पाल, डॉ रोहित पाल, दिलीप पाल, इंद्रराज पाल, दीपक कुमार एडवोकेट, फूल सिंह मौर्य, रजोल सविता, संकर लाल सविता, पुष्पेंद्र सिंह यादव एडवोकेट, ज्ञान सिंह मौर्य, चंद्रपाल सिंह यादव एडवोकेट, दीपक कुमार ,संजय सिंह एडवोकेट, विवेक मौर्य सहित अन्य बहुत सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे।