फतेहपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर के प्रमुख द्वार पर स्थित झंडा गीत रचयिता पदम श्री श्यामलाल गुप्त पार्षद जी का पहले चित्र को सौंदर्य करण करने के संदर्भ में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनोद कुमार गुप्त के नेतृत्व में एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को संबोधित वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र को सोपा ज्ञापन में मांग की गई की हनी रेलवे स्टेशन परिसर के प्रमुख द्वार पर झंडा गीत रचयिता पद्मश्री श्यामलाल गुप्त पार्षद जी का जीवन परिचय एवं झंडा बना हुआ है एक तेली चित्र लगा हुआ है अब रेलवे स्टेशन का सौंदर्य करण हो रहा है उसी क्रम में उक्त चरित्र के भी टैली चित्र मैं पार्षद जी की फोटो एवं झंडा गीत तथा जीवन परिचय सहित लगाया जाए जिससे आने वाली युवा पीढ़ी उसे महान स्वतंत्रता सेनानी के व्यक्तित्व से परिचित हो सके इस मौके पर परिषद के जिला अध्यक्ष अरुण जायसवाल एडवोकेट भारतीय दो सर्विस महासमिति के जिला अध्यक्ष नारायण बाबू गुप्त सुशील गुप्त फौजी जिला संगठन मंत्री आनंद गुप्त उपस्थित रहे।