फतेहपुर। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने कार्यालय विकास खण्ड ऐरांया का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत, आई०एस०बी०, कृषि, सहकारिता) व अन्य कर्मचारी उपस्थित मिले। शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की पत्रावलियों का अवलोकन किया, मनरेगा योजनार्न्तगत पत्रावलियों का रख-रखाव उचित ढंग से नहीं पाया गया जिस पर खण्ड विकास अधिकारी ऐरायां को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये । परिसर में स्थित सहायक विकास अधिकारी, पंचायत के कार्यालय में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की पत्रावलियों को अद्यतन रखने के निर्देश दिये । खंड विकास अधिकारी को नयी अलमीरा बनवाकर पत्रावलियों को संरक्षित कराने हेतु निर्देश दिए। साथ ही नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहते हुये जनसमस्याओं को प्राथमिकता पर नियमानुसार निस्तारण के निर्देश दिये गये। साफ-सफाई संतोषजनक रही। इस मौके पर परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण एवं अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, फतेहपुर उपस्थित रहे।