फतेहपुर। ललौली थाने के उरौली गांव के रहने वाले राजेंद्र कुमार साहू पुत्र छेदा लाल ने पुलिस अधीक्षक का नाम दिए गए शिकायती पत्र में कहा की उनके पुत्र आशीष साहू को 28 दिसंबर को रात्रि में कुछ लोग चार पहिया मारुति कार से आए और जिओ टावर के पास से उठा ले गए और उसकी हत्या करके मरका घाट यमुना नदी में फेंक कर फरार हो गए। प्रार्थी के तमाम प्रयास के बाद लाश बरामद कर पोस्टमार्टम की सारी कार्रवाई करने के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। लेकिन जो लोग अज्ञात व संदिग्ध पाए गए हैं उनको ललौली पुलिस ऐसा लग रहा है कि बचाने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित पिता और घर वालों को धमकी भी दी जा रही है पीड़ित पिता ने उपरोक्त घटना की ताप्सीश करवा कर अन्य थाने से विवेचना कराया जाने की मांग किया। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में छाया देवी, लक्ष्मी, सुहानी, उपकार, मीना, कुलदीप साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।