फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट का धरना अधिशासी अभियंता विद्युत कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता सदर तहसील अध्यक्ष मुन्ना शेख ने किया। इस अवसर पर इन लोगों ने कहा की समदाबाद विद्युत फीडर को शाह पावर हाउस में बनवाने के लिए कहा गया लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। वहीं विद्युत बिल मनमानी तरीके से भेजे जा रहे हैं बिल कम करने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। लाइनमैन तार काटने के बाद जोड़ने के नाम पर वसूली कर रहे हैं। जिससे किसान परेशान होकर धरना देने पर मजबूर है। इन लोगों ने कहा कि अगर इसी प्रकार विद्युत विभाग की मनमानी चलती रही तो उनके खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा। इस तरीके से की जा रही अवैध वसूली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही प्रेम नगर सहिली के रहने वाले झूरी ने बताया कि उसका बिल 70000 रूपया भेज दिया गया है और अब वह बार-बार विद्युत विभाग के चक्कर लगा रहा है कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। इस अवसर पर नागेंद्र सिंह, बच्ची लाल, विनोद कुमार, श्याम किशोर, सुनील कुमार, शिव बहादुर, संजीत पटेल, रामखेलावन सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।