सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप मामले में कई दिनों के बाद कुएं से मिला सिर -प्रेसवार्ता कर एसपी ने किया खुलासा
न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान
चैनपुर/ कैमूर जिले के स्थानीय प्रखंड चैनपुर के अंतर्गत मदुरनी पहाड़ी के पास एक युवती का 11 जनवरी को धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दिया गया था। जिसका सिर नहीं था। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक मृत युवती चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर मिर्जा मोहल्ले के निवासी मीर शमीम अहमद की 21 वर्षीय पुत्री गुलबसा परवीन थी। इस मामले में हुई प्राथमिकी के बाद अनुसंधान में जुटी पुलिस ने युवती का सिर काट कर हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक चैनपुर प्रखंड के पठान टोली निवासी सलीम कुरैशी का पुत्र शमीम कुरैशी है। उसके पास से उसका और मृतका का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त खून लगा चाकू, घटना में प्रयुक्त बाइक तथा युवती का सिर भी बरामद कर लिया गया है। यह जानकारी गुरुवार को प्रेसवार्ता में एसपी ललित मोहन शर्मा ने दी।
एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बुधवार की रात में शमीम कुरैशी को पकड़ा। इसके बाद उसकी निशानदेही पर युवती का सड़ा हुआ् सिर भभुआ नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर के सामने खंडहरनुमा घर के अंदर कुएं से बरामद किया गया। इसके साथ ही चाकू, बाइक आदि भी बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में शमीम कुरैशी ने बताया कि युवक युवती एक ही कोचिंग में पढ़ते थे। किसी दूसरे लड़के से प्रेम-प्रसंग का शक होने पर उसने युवती को बहला-फुसला कर बुलाया। उसे बाइक से मदुरना पहाड़ी में ले गया, जहां उसने युवती का सिर काट कर हत्या कर दी।
इसके बाद बैग में युवती का सिर लेकर भभुआ आया और चकबंदी रोड में जिस कोचिंग में पढ़ता था उसके बगल में ही कुएं में फेंक दिया था!
एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस
गठित टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
कांड उद्भेदन करने के लिए गठित टीम में चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, डीआईयू के संतोष वर्मा, महिला थाना की थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, पु0अनि प्रमोद कुमार को शामिल किया गया था!