रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में शामिल हुए मुस्लिम समाज के लोग, मथुरा में निकली रथयात्रा पर बरसाए फूल
यूपी के मथुरा के वृंदावन में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर पदयात्रा निकाली गई। ये पदयात्रा रंग की बगीचा से निकली, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान इस पदयात्रा का मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
वृंदावन में रंग की बगीचा से रामोत्सव पदयात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। पदयात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के साथ भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। रामोत्सव पदयात्रा की अगुवाई करते हुए संत और महंत आगे चल रहे थे।
इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने भी पदयात्रा का पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया। पदयात्रा में किन्नरों ने जय श्री राम के नारे लगाए, तो वहीं युवाओं में राम मंदिर के मॉडल के साथ सेल्फी लेने को लेकर उत्सुकता नजर आई।
पदयात्रा में राम मंदिर का मॉडल और देवी-देवताओं की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।