फतेहपुर। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पिछली बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की गई। इसके बाद जिला पंचायत का पुनरीक्षित बजट वर्ष 2023- 24 एवं मूल बजट वर्ष 2024- 25 की स्वीकृत हेतु कार्यवाही की गई। इस दौरान कई प्रस्ताव पर मोहर लगी। तो वही जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा की जिला पंचायत के द्वारा जो पुरानी लाइटें लगाई गई है उनमें अगर कोई लाइट खराब है तो उसको ठीक करवाने का काम किया जाएगा। नया कोई भी लाइट का प्रस्ताव इस बार नहीं लिया गया। वही जीटी रोड हाईवे मार्ग से रानीपुर दरियापुर मार्ग क्षतिग्रस्त के मरम्मतीकरण करवाने एवं आईजीआरएस से प्राप्त सड़कों के निर्माण के मरम्मत करने पर भी विचार किया गया। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत के रिक्त पद पर पदोन्नति किए जाने पर भी विचार किया गया। इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्यों को नव वर्ष के उपलक्ष्य में 25- 25 डायरियां भी देने की बात कही गई। इसके अलावा जो भी जिला पंचायत के द्वारा रोड निर्मित हो रही है वहां पर जिला पंचायत सदस्यों को पहुंचकर उद्घाटन में भाग लेने की भी अपील की गई। तो वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है लिहाजा फतेहपुर जिला पंचायत में भी बिना भेदभाव के कार्य किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसी के बाबत अपने जनपद में भी मंदिरों में, घरों में लोग दीप जलाकर दीपोत्सव मनायें। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी, विपिन सिंह यादव, संगीता राज पासी, कपिल यादव, सीता गिहार, मुनेश्वर सहित तमाम जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।