कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित

   ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय इटावा में योग स्किल योजना के अंतर्गत आयोजित” स्वस्थ एवं संतुलित जीवन में योग का महत्व ” विषय पर परिचर्चा एवम् योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/प्रशिक्षक आचार्य डॉक्टर संजय योगी जी, प्रशिक्षक, पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार का स्वागत महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर एन के शर्मा द्वारा आचार्य जी को शॉल एवं माला पहना कर किया गया साथ ही महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने भी आचार्य जी को माला पहना कर स्वागत किया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य, कर्मचारी एवम् छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की इस अवसर पर आचार्य जी द्वारा छात्रों को योग एवं ध्यान में अंतर को समझाते हुए जीवन को स्वस्थ बनाने के लिए कई प्रकार के योग ध्यान एवं प्राणायाम को विस्तार से करके दिखाया गया। योगी जी ने योग की कई परिभाषा देते हुए योग को समझाने का प्रयास किया साथ ही अवगत कराया कि योग ही जीवन को प्रगति के योग्य बनाता है तथा व्यक्तियों को जोड़ने का एक माध्यम भी है एवम् योग के माध्यम से मानसिक बीमारी से बाहर निकला जा सकता है साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि सांसों पर नियंत्रण करके मनुष्य अपने आयु का निर्धारण कर सकता है, आचार्य जी ने कई प्रकार के प्राणायाम कर उनसे होने वाले लाभ पर विस्तार से चर्चा करते हुए आग्रह किया कि सभी को योग अपने जीवन में अपनाते हुए राष्ट्र के विकास में योगदान करना चाहिए, कार्यक्रम की सफलता हेतु अधिष्ठाता डॉक्टर एन के शर्मा ने कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह एवं निदेशक IQAC डॉक्टर पी के सिंह का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र सिंह , प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, डॉक्टर तरुण कुमार महेश्वरी ,डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह भदोरिया, इंजीनियर एम ए हुसैन, सत्येंद्र पाल, श्री एस० के० निगम, रघुवीर,डॉक्टर अरविंद कुमार चौधरी एवं गौरव पाठक जिला समन्वयक पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की उपस्थिति सराहनीय रही।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.