पति की हत्या करने वाली अभियुक्ता सहित कुल तीन अभियुक्तों को मात्र 48 घण्टे में किया गया गिरफ्तार।एसएसपी द्वारा 15,000/- से पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया ।

   ब्यूरो संजीव शर्मा 

न्यूज़ वाणी इटावा आपराधिक षडयंत्र रचकर पति की हत्या करने वाली अभियुक्ता सहित कुल तीन अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा मात्र 48 घण्टे में किया गया गिरफ्तार ।

कब्जे से आलाकत्ल गमछा, मृतक का मोबाइल फोन व रुपये किये गये बरामद ।

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।

वादी गिरजाशंकर पुत्र स्व0 आशाराम निवासी परसौआ, जसवंतनगर द्वारा थाना जसवंतनगर पर सूचना दी गयी कि दिनांक 16.01.2024 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पुत्र अभिषेक उर्फ करू की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी गयी है । सूचना पर थाना जसवंतनगर पर मु0अ0सं0 11/2024 धारा 302 भादवि (बढोत्तरी धारा 328/404/120 बी भादवि) पंजीकृत किया गया तथा घटना के खुलासे हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया ।

जनपद इटावा मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं हत्या की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 19/20.01.2024 की रात्रि को थाना जसवंतनगर पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर ग्राम परसौआ में गला दबाकर हत्या करने वाले 02 अभियुक्तों सहवीर एवं धीरज उर्फ करु को धनुवा गांव जाने वाले तिराहे से समय 12.10 बजे रात्रि को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से मृतक अभिषेक का मोबाइल फोन बरामद किया गया तथा पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि रिश्तेदारी एवं दोस्ती के चलते मृतक अभिषेक की पत्नी से हम लोगों का लगाव हो गया था इसलिए मृतक अभिषेक को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी थी जिसकी सारी जानकारी उसकी पत्नी को भी थी । विवेचना से प्रकाश में आयी मृतक अभिषेक की पत्नी को पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 20.01.23 को ग्राम परसौआ से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम 1. सहवीर पुत्र श्रीराम सेवक निवासी ग्राम नगला पसी थाना जसवन्तनगर इटावा उम्र 48 वर्ष

2. धीरज उर्फ करु पुत्र रामकबीर यादव निवासी ग्राम पुठिया थाना जसन्तनगर जिला इटावा उम्र 25 वर्ष 3. नीतू पत्नी स्व0 अभिषेक उर्फ करू निवासी ग्राम परसौआ थाना जसवन्तनगर इटावा उम्र 30 वर्ष। पंजीकृत अभियोग में 1. मु0अ0सं0 11/2024 धारा 302/328/404/120 बी भादवि थाना जसवंतनगर जनपद इटावा । पुलिस टीम में निरीक्षक कपिल दूबे प्रभारी थाना जसवंतनगर मय टीम ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.