खागा विधायक ने संकल्प यात्रा में बांटे प्रमाण पत्र

फतेहपुर। विकास खण्ड धाता के ग्राम पंचायत-नसीरपुर, खखरेरू घोषी में विधायक खागा कृष्णा पासवान, ब्लॉक खजुहा के ग्राम पंचायत पारादन में विधायक बिंदकी जय कुमार सिंह जैकी व विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ नागरिको ने एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री के विकसित राष्ट्र बनाने संबंधी वीडियो क्लिप को देखा एवं सुना। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र/आत्मनिर्भर बनाने की शपथ दिलाई। जनप्रतिनिधियों ने बच्चो को खीर खिलाकर अन्नप्रासन कराया और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर पोषण किट दिए। इस दौरान मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपनी कहानी साझा किया। विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को यथा-मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय, घरौनी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के स्वीकृत प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया और सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में नगर पंचायत धाता अध्यक्ष रेखा सरोज ने विधायक को गदा भेंट किया तथा माला पहनाकर स्वागत किया। वही नगर पंचायत खखरेरू ज्ञान केसरवानी ने भी विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख हसवा विकास पासवान, प्रवीण पाण्डेय, श्याम यादव, नितिन पटेल, धर्मेन्द्र सिेह, विमलेश पाण्डेय, विवेक सिंह, शुभम सिंह, राजू सरोज, विधायक प्रतिनिधि श्रीपाल पासवान, अजीत बागी, रूद्र प्रताप सिंह, गुलजारी लाल, समेत क्षेत्रीय नागरिको द्वारा बढ़ चढ़ कर भागेदारी की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.