नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर दी श्रद्वांजलि

फतेहपुर। शहर के पत्थरकटा चैराहा में तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देने वाले भारत मां के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमेंअखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिला अध्यक्ष काली शंकर श्रीवास्तव ने गोष्ठी की अध्यक्षता किया तो वहीं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने गोष्ठी का सफल संचालन किया। इस अवसर पर काली शंकर श्रीवास्तव ने कहा की नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने जिस तरीके से युवा पराक्रम का साहस दिखाया था आज के युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए और देश में अपना नाम गौरवित करना चाहिए। इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामजी सहाय ने कहा की कायस्थ समाज के गौरव नेताजी सुभाष चंद्र बोस रहे हैं, जिनके बताए गए रास्ते पर हम सभी को चलना चाहिए। इस अवसर पर अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के युवा जिला अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, युवा महामंत्री राम जी श्रीवास्तव, अंकित कुमार,श्याम सुंदर श्रीवास्तव ,अभिषेक श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.