संवेदना सेवा न्यास द्वारा श्रीराम कथा का आयोजन कल से

फतेहपुर। 550 वर्ष उपरांत अयोध्या में रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में संवेदना सेवा न्यास द्वारा श्रीराम कथा आयोजन सम्राट अशोक तिराहा के सामने वी आई पी रोड में दिनांक 25 जनवरी से 2 फरवरी तक समय दोपहर 2 बजे से साय 5 बजे तक होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें पूज्य संत आचार्य शांतनु महाराज का आगमन होगा एवं उनकी मधुर वाणी के साथ कथा का शुभारंभ किया जाएगा । श्रीराम कथा आयोजन समिति के संयोजक स्वरूप राज सिंह जूली ने बताया कि संवेदना सेवा न्यास के तत्वाधान में श्री राम कथा समिति द्वारा श्री राम कथा का आयोजन 25 जनवरी से 2 फरवरी तक किया गया है। उन्होंने बताया कि आचार्य शांतनु महाराज के श्री मुख से श्री राम कथा कहीं जाएगी । जिनका आगमन 25 जनवरी को होगा । 25 जनवरी को प्रातः 9रू00 बजे लखनऊ बाईपास से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो जनपद शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए कथा स्थल पहुंचेगी । आयोजन समिति के संयोजक स्वरूप राज सिंह जूली ने बताया कि श्री राम कथा के पहले 24 जनवरी तक प्रत्येक घरों में कलश स्थापित किए जाएंगे जिसको समिति के सदस्य घर-घर पहुंचने का कार्य करेंगे । उन्होंने बताया कि श्री राम कथा के अंतिम दिनांक 2 फरवरी को महा आरती का भी आयोजन किया गया है । उन्होंने बताया कि श्री राम कथा के मुख्य यजमान के रूप में राकेश श्रीवास्तव रहेंगे ।संवेदना सेवा न्यास के संस्थापक अध्यक्ष पंकज ने बताया कि संवेदना सेवा न्यास,जीव सेवा के लिए समर्पित सेवा संस्थान का मुख्य उद्देश्य अनन्त संवेदनाओं से युक्त ष्संवेदना सेवा न्यासष् समाज से उपेक्षित ऐसे बच्चों एवं वृद्ध माता- पिताओं की हर प्रकार की चिंता कर समाज की मूल धारा तक ले जाने के लिए कार्यरत है बस आवश्यकता है हमारी आपकी संवेदनाओं को जोड़ने की । इस दौरान – संवेदना सेवा न्यास के आजीवन संरक्षक अनुराग त्रिपाठी , समिति के सह संयोजक विशेष बाजपेई, रमाशंकर गुप्ता आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.