न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा।अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजन के भव्य आयोजन के कार्यक्रम को लेकर पूरे जिले में खुशी का माहौल रहा। जिले वासियों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूजा अर्चना कार्यक्रम को लेकर इसे त्यौहार स्वरूप मनाया। जगह जगह प्रसाद वितरण मिठाई वितरण आतिशबाजी आदि कार्यक्रम हुए। शहर के मंदिरों को लाइट झालरों, फलों से भरपूर सजाया गया। बाजार में प्रतिष्ठानों पर डीजे आदि पर राम भक्ति के गीत लगाए गए। शहर में तमाम चौराहों पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूजा अर्चना का लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया गया। शहर के तमाम मंदिरो पर सुदंरकाड का भी आयोजन किया गया। वही संकट मोचन मंदिर में सुंदर काण्ड के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। शहर के बीचो बीच कालुकुवा चौक में हवन पूजन के साथ सुन्दर काण्ड और मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं भजन संध्या का अयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी समेत भाजपा के पदाधिकारी आदि लोग मौजुद रहे। शाम को लोगों ने घरों मंदिरों के बाहर दिए आदि जलाए व दीपावली की तरह आतिशबाजी भी की। दिनभर शहर राममय माहौल में रहा।
496 बर्षो की चली लड़ाई के बाद सनातन धर्म के आराध्य प्रभु राम का आज अयोध्या में प्रधानमंत्री ने भव्य राम मंदिर का पूजन के बाद शुभांरभ किया। जिसको लेकर बीते दिनों से शहर भर भगवा मय था। हर गली हर मोहल्ला श्री राम श्री राम के नारे लगा रहा था। आज अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी द्वारा किए पूजन के बाद शुभारंभ के चलते बांदा जिला भी इसको त्यौहार स्वरूप मना रहा था। बांदा में शहर के महराणा प्रताप चौक और वही अवंती बाई चौक को भगवा रंग के कपड़े से दुल्हन की तरह सजाया गया। शहर के कई प्रतिष्ठान को झालरे, फूल आदि से सजाया गया। वही शहर में लोगो के द्वारा राम शोभा यात्रा रोड़ शो का आयोजन किया गया शहर के आवास विकास ब्लाक के निखिलम सर्जरी सेंटर में भी सुंदर काण्ड व कीर्तन भजन प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमे प्रदीप श्रीवास्तव, निखिल श्रीवास्तव,और उनके परिवार समेत सभी स्टाफ टीम मौजुद रहे, ,अलीगंज पोड़ा बाग हनुमान मंदिर, प्राचीन अयोध्यावासी राम जानकी मंदिर आदि पर सुदंरकांड का आयोजन किया गया। शहर के महेश्वरी माता मंदिर काली देवी मंदिर पर भजन कीर्तन एवं दीपोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे , जनपद के तमाम भक्तो का व समाजसेवियों आदि लोगो का योगदान रहा। शहर में कई जगह लाइव एलईडी के माध्यम से लोगों ने श्री राम के पूजा अर्चना का भव्य कार्यक्रम देखा।
शहर के तमाम प्रतिष्ठान स्वामियो ने पूरी सब्जी का आदि का भी वितरण किया। शहर के संकट मोचन मंदिर में सुदंरकांड व दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया। जिसमें सैकंडो श्रद्वालु मौजूद रहे। शहर के अन्य मंदिरो में भी राम कीर्तन का आयोजन किया गया। शहर भर में राम भक्तो ने ढोल नगाड़ो के साथ जमकर आतिशबाजी की। देर शाम लोगों ने अपने घरों के बाहर दीप जलाए व पूजा अर्चना कर आतिशबाजी की।