कांग्रेसियों ने महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर राहुल गांधी की सुरक्षा की उठाई मांग

  न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श 

बांदा। जिला कांग्रेस पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के माध्यम से भारत के महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजकर कांग्रेस पार्टी के नेता की सुरक्षा की मांग उठाई है।

डीएम के माध्यम महामहिम राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बताया है कि कांग्रेस पार्टी के सम्मानित नेता राहुल गांधी जी की चल रही “भारत जोडो न्याय यात्रा” पर हमारे माननीय नेताओं के ऊपर प्राण घातक हमले हो रहे हैं जिसमें हमारे माननीय नेता जख्मी हुए हैं। मणिपुर, नागालैण्ड, अरुणाचल प्रदेश होते हुए जैसे न्याय यात्रा असम पहुँची, वही सोची समझी चाल व तरीके से योजनाबद्ध हमारे नेताओं के ऊपर पथराव कराया गया। असम प्रदेश के भ्रष्ट मुख्यमन्त्री ने यह पथराव कराया जिसकी हम निन्दा करते हैं। हमारे नेताओं को जान से मारने की योजना थी। न्याय यात्रा को बाधित किया गया। असम के शंकर देव मंदिर में जानें से माननीय राहुल गांधी जी की रोका गया। इस कार्य से हम कांग्रेस जन आहत हैं। राजनीतिक कुंठा से ग्रस्त असम के मुख्य‌मन्त्री के विरुद्ध हम कानूनी कार्यवाही की मांग करतें हैं। “भारत जोडो न्याय यात्रा” में चल रहे हमारे नेता राहुल गांधी सहित सभी नेताओं की विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं, इसके लिए निर्देश देने की कृपा करें, सादर।

ज्ञापन कार्यक्रम में बांदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे एड., जिला उपाध्यक्ष बी. लाल, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, सत्यप्रकाश द्विवेदी एड., अमित द्विवेदी, संजय द्विवेदी दनादन, वैश्य राजेश कुमार गुप्ता, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह एडवोकेट, सोनू मिश्रा, राममिलन सिंह पटेल एड., के. पी. सेन, शोएब रिजवी, अली बक्श, शब्बीर सौदागर, सुखदेव गांधी आदि काग्रेस जन उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.